5000 रुपये के उछाल के साथ चांदी की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर, जानें Gold Price का हाल

चांदी की कीमतों में सोमवार को जोरदार उछाल आया और यह 5,000 रुपये की बढ़ोतरी के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और वैश्विक व्यापारिक तनाव के बीच निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प के रूप में चांदी को चुना. जानें क्या है नया भाव.

सोने-चांदी का भाव Image Credit: @Money9live

Silver Price Surges for record level: चांदी की कीमतों में सोमवार, 14 जुलाई को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. एक दिन में चांदी की कीमत में 5000 रुपये की तेजी आई जिसके बाद उसका भाव बढ़कर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. अमेरिकी डॉलर में कमजोरी और वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापारिक तनाव के चलते निवेशकों ने सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर रुख किया, जिससे चांदी की कीमतें आसमान छू गई.

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, शनिवार को भी चांदी की कीमत में 4,500 रुपये का उछाल आया था और यह 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई थी. सोने की बात करें तो, 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतों में भी 200 रुपये का इजाफा हुआ और ये क्रमशः 99,570 रुपये और 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं.

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स?

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने बताया, “चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. घरेलू बाजार में यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है और अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी यह 14 साल के उच्चतम स्तर पर है. निवेशक अब सोने के विकल्प के रूप में चांदी की तरफ रुख कर रहे हैं.” वहीं, एमसीएक्स पर चांदी के वायदा सौदे 2,135 रुपये या 1.88 फीसदी की तेजी के साथ 1,15,136 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे.

सोने में भी तेजी

अगस्त डिलीवरी के लिए सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट 518 रुपये या 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 98,336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी और रिसर्च एनालिस्ट जतिन त्रिवेदी ने कहा, “अमेरिका की ओर से अपने व्यापारिक साझेदारों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी के चलते सोने की मांग में तेजी आई है.”

क्या है अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल?

स्पॉट चांदी 1.71 फीसदी बढ़कर USD 39.02 प्रति आउंस हो गई. स्पॉट गोल्ड भी मामूली तेजी के साथ USD 3,371.14 प्रति आउंस पर पहुंचा. जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा, “टैरिफ को लेकर बढ़ती अनिश्चितता, रूस-यूक्रेन युद्ध के और गहराने की संभावना और ईटीएफ निवेशकों व सेंट्रल बैंकों की बढ़ती डिमांड सोने की कीमतों को फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई पर ले जा सकती है.” विशेषज्ञों के मुताबिक, इस हफ्ते अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोजोन के महंगाई आंकड़ों, रिटेल सेल्स और कंज्यूमर सेंटिमेंट्स पर बाजार की नजर होगी, जो बुलियन (सोना-चांदी) की कीमतों को आगे का रास्ता दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें- महंगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत, CPI 6 वर्ष के निचले स्तर पर, जून 2025 में 2.10 फीसदी रहा रिटेल इन्फ्लेशन