Closing Bell: लगातार चौथे दिन लाल निशान में बंद हुआ बाजार, IT इंडेक्स सबसे अधिक टूटा; इन शेयरों में तेजी

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार लगातार चार सत्रों से गिरावट के दौर से गुजर रहा है. बेंचमार्क सेंसेक्स 1,400 अंकों से अधिक गिर है और निफ्टी 50 इंडेक्स 25,100 के नीचे आ गया है. दूसरी ओर, मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट ने बेहतर प्रदर्शन किया है.

शेयर मार्केट क्लोजिंग. Image Credit: Tv9 Bharatvarsh

Closing Bell: आईटी शेयरों में लगातार गिरावट और वैश्विक व्यापार शुल्कों को लेकर जारी चिंताओं के कारण भारत के इक्विटी बेंचमार्क सोमवार 14 जुलाई को शुरुआती कारोबार में ही टूट गए. आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई, जो सेक्टोरल सबसे बड़ी गिरावट है. पिछले हफ्ते टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के निराशाजनक नतीजों के बाद लॉस और बढ़ गया. दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चल रही व्यापार बातचीत के बावजूद 1 अगस्त से यूरोपीय संघ और मेक्सिको से होने वाले ज्यादातर आयातों पर 30 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की. इससे निवेशकों का सेंटीमेंट प्रभावित हुआ है.

लगातार चौथे दिन गिरावट

14 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए और निफ्टी 25,100 के नीचे बंद हुआ.

सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 82,253.46 पर और निफ्टी 67.55 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 25,082.30 पर बंद हुआ. लगभग 1991 शेयरों में तेजी आई, 2020 शेयरों में गिरावट आई और 151 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से गिरावट में रहे, जबकि इटरनल, टाइटन कंपनी, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

IT इंडेक्स टूटा

सेक्टोरल मोर्चे पर आईटी में 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, रियल्टी और पीएसयू बैंक में 0.5-1 फीसदी की वृद्धि हुई़. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई.

ट्रेड हाइलाइट्स

  • ओला इलेक्ट्रिक का पहली तिमाही में नेट लॉस साल-दर-साल 23% बढ़कर 428 करोड़ रुपये हुआ.
  • जेन स्ट्रीट ने ट्रेडिंग प्रतिबंध हटाने के लिए सेबी से अनुमति मांगी.
  • स्मार्टन पावर एनएसई एसएमई पर 44% प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
  • ट्रैवल फ़ूड सर्विसेज़ आईपीओ प्राइस से 2% प्रीमियम पर लिस्ट हुए.
  • एंथम बायोसाइंसेज का 3,395 करोड़ रुपये का आईपीओ ओपन हुआ.
  • बिटकॉइन 1,20,000 डॉलर के पार पहुंचकर नए ऑल टाइम हाई लेवल पहुंचा.
  • डीमार्ट पहली तिमाही के नतीजे बाद लगभग 3 फीसदी टूटा.
  • जेन स्ट्रीट ने सेबी के नियमों के अनुसार एस्क्रो अकाउंट में 4,840 करोड़ रुपये जमा किए.