मुकेश अंबानी का JioPC आपके टीवी को बना देगा AI कंप्यूटर, जानें क्या है कीमत और सेटअप का तरीका

Reliance Jio ने JioPC सर्विस लॉन्च की है, जो TV को कंप्यूटर में बदल देती है. इस वर्चुअल डेस्कटॉप से यूजर्स वेब ब्राउजिंग, ऑनलाइन क्लास और ऑफिस ऐप्स चला सकते हैं. LibreOffice सपोर्ट के साथ आने वाली यह सर्विस खासकर ग्रामीण और निम्न-आय वाले परिवारों के लिए सस्ती कंप्यूटिंग का विकल्प बन सकती है.

क्या है जियोपीसी? Image Credit: @Money9live

JioPC Launched Check more about it: Reliance Jio ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए JioPC सर्विस लॉन्च की है, जो भारत के घर-घर में कंप्यूटर लाने का वादा करती है. यह सर्विस Jio Set Top Box के जरिए काम करती है और रोजमर्रा के कंप्यूटिंग टास्क जैसे वेब ब्राउजिंग, ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करना और ऑफिस ऐप्स इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन की गई है.

JioPC क्या है?

JioPC एक वर्चुअल डेस्कटॉप सर्विस है जो आपके TV को कंप्यूटर में बदल देती है. इसके लिए बस आपको Jio Set Top Box, एक कंपेटिबल TV और कीबोर्ड-माउस की जरूरत होगी. JioPC में LibreOffice दिया गया है, जो Microsoft Office का ओपन-सोर्स विकल्प है. हालांकि, Microsoft के ऐप्स का नेटीव सपोर्ट नहीं है, लेकिन आप उन्हें ब्राउज़र के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. शुरुआती चरण में कैमरा और प्रिंटर जैसे डिवाइस सपोर्ट नहीं करते, लेकिन बेसिक यूज के लिए सिस्टम तैयार है.

JioPC का इस्तेमाल कैसे करें?

  • TV और Jio Set Top Box चालू करें.
  • Apps सेक्शन में जाकर JioPC ऐप खोलें.
  • USB या Bluetooth कीबोर्ड-माउस को Set Top Box से कनेक्ट करें.
  • JioPC अकाउंट सेटअप करें और अपनी जानकारी भरें.
  • “Launch Now” पर क्लिक करके JioPC का इस्तेमाल शुरू करें.

कितनी कीमत है?

JioPC को यूज करने के लिए ग्राहक या तो Jio का सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं या फिर 5,499 रुपये की वन-टाइम फीस देकर इसे एक्सेस कर सकते हैं. अभी यह सर्विस इनविटेशन बेस्ड है और फ्री ट्रायल दिया जा रहा है. इस सर्विस के बाद Reliance Jio एक बार फिर से अपने इकोसिस्टम को मजबूत कर रहा है. Jio के इस कदम से डिजिटल इंडिया और रिमोट वर्किंग/लर्निंग में भी तेजी आ सकती है.

किसे फायदा होगा?

TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक Jio का टारगेट है अपने 488 मिलियन यूजर्स की संख्या को और बढ़ाना. Counterpoint Research के तरुण पाठक का कहना है कि यह सर्विस उन इलाकों में गेम-चेंजर हो सकती है जहां कंप्यूटर की पहुंच बहुत कम है. भारत के लगभग 70 फीसदी घरों में TV है, लेकिन सिर्फ 15 फीसदी के पास कंप्यूटर है. JioPC खासकर ग्रामीण और निम्न-आय वाले घरों के लिए कंप्यूटिंग को सस्ता और आसान बना सकता है.

ये भी पढ़ें- Nothing Phone 3 या OnePlus 13s? जानें परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी में कौन है आगे, जानें कितनी है कीमत