Honda CB1000 Hornet SP भारत में हुई लॉन्च, पावर, फीचर्स और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत

होंडा ने भारतीय बाजार में अपनी नई लीटर-क्लास स्ट्रीट नेकेड बाइक CB1000 Hornet SP को लॉन्च किया है. यह बाइक ताकतवर 999cc इंजन, हाईटेक फीचर्स और 5 राइडिंग मोड्स से लैस है. जानें कितनी है इसकी कीमत और इसमें किन नए फीचर्स को जोड़ा गया है.

होंडा की नई पेशकश Image Credit: @honda

Honda CB1000 Hornet SP launched in India: Honda ने भारतीय बाजार में अपनी नई पावरफुल स्ट्रीट नेकेड बाइक Honda CB1000 Hornet SP को लॉन्च कर दिया है. यह बाइक लीटर-क्लास कैटेगरी की है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.35 लाख रुपये रखी गई है. यह मॉडल होंडा की पहले से मौजूद Hornet 750 से एक स्तर ऊपर है जिसे इसी के साथ भारत में पेश किया गया है. कंपनी ने बताया है कि इस मोटरसाइकिल की बुकिंग देशभर में आज (23 मई, 2025) से शुरू हो गई है. वहीं इसकी पहली डिलीवरी जून 2025 से शुरू की जाएगी. यह बाइक केवल होंडा के प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क, यानी BigWing डीलरशिप के जरिए बेची जाएगी.

कंट्रोल से लेकर ब्रेकिंग सिस्टम तक

बाइक की बनावट और तकनीकी ढांचे की बात करें तो, CB1000 Hornet SP को एक मजबूत ट्विन-स्पार फ्रेम पर तैयार किया गया है जो हाई-स्पीड राइडिंग में बेहतर स्थिरता और कंट्रोल देता है. सस्पेंशन सिस्टम में सामने की तरफ Showa का SFF-BP इनवर्टेड फोर्क दिया गया है.

वहीं पीछे Ohlins का नया TTX36 यूनिट लगाया गया है. इससे बाइक की राइड क्वालिटी शानदार बनती है- चाहे सड़क कैसी भी हो. ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है- सामने 310 मिमी के डुअल Brembo रेडियल कैलिपर्स और पीछे 240 मिमी डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके साथ ही डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड रूप में मिलता है, जो सेफ्टी के लिहाज से एक बड़ा प्लस पॉइंट है.

कई नए फीचर्स से लैस

बाइक के इलेक्ट्रॉनिक्स और फीचर्स को भी काफी मॉडर्न और टेक्नोलॉजी से भरपूर बनाया गया है. इसमें 5-इंच का टीएफटी (TFT) डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले है, जो राइडर को सभी जरूरी जानकारी साफ और स्मार्ट तरीके से दिखाता है. बाइक में Honda Selectable Torque Control फीचर दिया गया है, जिससे बाइक फिसलने से बचती है.

इसके अलावा इसमें एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी स्टैंडर्ड आता है जो गियर शिफ्टिंग को स्मूद और तेज बनाता है. एक इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी है, जो अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे आने वाले वाहनों को सूचित करता है. बाइक में कुल पांच राइडिंग मोड्स – स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, और दो कस्टम मोड्स दिए गए हैं, जिनके जरिए राइडर अपनी जरूरत और सड़क की स्थिति के मुताबिक परफॉर्मेंस सेट कर सकता है.

कितना मजबूत है इंजन?

अगर इंजन की बात करें, तो Honda CB1000 Hornet SP में दिया गया है एक 999cc का, लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन-फोर, DOHC इंजन, जो 16 वॉल्व और 4 स्ट्रोक तकनीक पर आधारित है. यह इंजन बेहद स्मूथ और पावरफुल है जो तेज एक्सेलरेशन और बेहतरीन टॉप स्पीड देने में सक्षम है. इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और इसमें असिस्ट व स्लिपर क्लच भी मिलता है. इससे क्लच ऑपरेशन हल्का होता है और हार्ड ब्रेकिंग के दौरान बाइक का कंट्रोल बना रहता है.

किसके लिए बेहतर?

होंडा ने इस बाइक को न सिर्फ एक स्टाइलिश स्ट्रीट फाइटर के रूप में पेश किया है, बल्कि इसकी परफॉर्मेंस, टेक्नोलॉजी और फीचर्स के जरिए इसे लीटर-क्लास कैटेगरी में एक मजबूत दावेदार बनाया है. इसकी कीमत इसे कई दूसरी बाइकों के मुकाबले एक बेहतर विकल्प बनाती है. जो राइडर हाई-परफॉर्मेंस और टेक-लोडेड बाइक की तलाश में हैं, उनके लिए यह एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है.

ये भी पढ़ें- Kia Carens Clavis भारत में लॉन्च, कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू; मिल रहा है 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स