Kia Carens Clavis भारत में लॉन्च, कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू; मिल रहा है 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स
किआ ने भारत में अपनी नई प्रीमियम MPV कैरेंस क्लैविस को 11.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. यह MPV आकर्षक एक्सटीरियर, ड्यूल-स्क्रीन इंटीरियर, लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी और 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस है. इसमें तीन इंजन विकल्प, 360° कैमरा, BOSE साउंड सिस्टम और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

Kia Carens Clavis का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा कर दिया है. किआ ने भारत में कैरेंस क्लैविस को 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. इस प्रीमियम MPV की बुकिंग पहले ही 9 मई से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के जरिए शुरू हो चुकी है. कंपनी ने कैरेंस में डिजाइन, इंटीरियर और फीचर्स के मामले में कई अहम बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं कि इसमें क्या कुछ नया देखने को मिलेगा.
इंजन और पावरट्रेन
किआ कैरेंस क्लैविस में तीन इंजन विकल्प दिए गए हैं—
- 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, जो 157 एचपी और 253 एनएम टॉर्क देता है.
- 1.5-लीटर एनए पेट्रोल इंजन, जो 113 एचपी और 143.8 एनएम टॉर्क प्रदान करता है.
- 1.5-लीटर डीजल इंजन, जो 113 एचपी और 250 एनएम टॉर्क देता है.
एक्सटीरियर
किआ की इस नई कैरेंस क्लैविस MPV को आकर्षक डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स के साथ पेश किया गया है. इसका एक्सटीरियर पूरी तरह से नया है, जिसमें त्रिकोणीय आकार की LED हेडलाइट्स, V-शेप DRL, ब्लैक ग्रिल और सिल्वर स्किड प्लेट शामिल हैं. गाड़ी के साइड प्रोफाइल में ब्लैक क्लैडिंग, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और सिल्वर रूफ रेल्स दिए गए हैं. पीछे की ओर LED लाइट स्ट्रिप इसे और भी स्टाइलिश बनाती है.
लक्जरी इंटीरियर
कार के इंटीरियर में 22.62-इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है, जिसमें 10.25-इंच का डिजिटल डैशबोर्ड और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है. इसके अलावा, वेंटिलेटेड सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, BOSE साउंड सिस्टम और ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
एडवांस्ड सेफ्टी
किआ कैरेंस क्लैविस में लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है, जिसमें 20 से अधिक सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं, जैसे—6 एयरबैग्स, 360° कैमरा, लेन कीप असिस्ट, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग. यह नई MPV स्टाइल, कम्फर्ट और सेफ्टी का बेहतरीन कॉम्बिनेशन पेश करती है.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं टायर पर लिखे कोड का राज? गलत टायर लगवाने से पहले जरूर जान लें ये बातें
वेरिएंट और कीमत
किआ कैरेंस क्लैविस MPV को सात ट्रिम विकल्पों में लॉन्च किया गया है—HTE, HTE (O), HTK, HTK (+), HTK + (O), HTX और HTX +. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Latest Stories

Honda CB1000 Hornet SP भारत में हुई लॉन्च, पावर, फीचर्स और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की खरीद पर छप्परफाड़ फायदे, ये बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता लोन; सरकार से भी मिलेगी सीधी छूट

कार की छत पर सामान ले जाने का है शौक? पहले जान लें ये जरूरी ट्रैफिक नियम, वरना पड़ सकता है महंगा!
