क्या आप जानते हैं टायर पर लिखे कोड का राज? गलत टायर लगवाने से पहले जरूर जान लें ये बातें
क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी गाड़ी के टायर पर लिखे कोड 195/65R15 का क्या मतलब होता है? यह केवल नंबर नहीं, बल्कि टायर की चौड़ाई, हाइट, कंस्ट्रक्शन टाइप और क्षमता से जुड़ी अहम जानकारी देता है. यहां हम समझें कि LT, P, ST और T जैसे अल्फाबेट किन वाहनों के लिए होते हैं. गलत टायर से बचने और बेहतर समझ के लिए क्या करना चाहिए.

Tyre code: क्या आपने कभी अपनी गाड़ी में टायर बदलवाते समय उस पर लिखे Alphanumeric Code पर ध्यान दिया है? कंपनियां टायर पर यह कोड क्यों लिखती हैं? क्या इसके जरिए वाहन चालकों को कोई चेतावनी दी जाती है या इसके कुछ और भी मायने होते हैं? टायर पर कंपनी के नाम और लोगो के अलावा भी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होती हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. इस Alphanumeric Code के माध्यम से कंपनी वाहन चालकों को टायर की चौड़ाई, एस्पेक्ट रेशियो, कंस्ट्रक्शन टाइप और वजन क्षमता आदि के बारे में जानकारी देती है. इसके अलावा भी कुछ विशेष Alphabets होते हैं जो अहम सूचना प्रदान करते हैं.
टायर की चौड़ाई
Apollo टायर एक ब्रांड है. इस पर 195/65R15 का Alphanumeric Code छपा होता है. इस कोड के शुरुआती तीन डिजिट टायर की चौड़ाई को दर्शाते हैं. जैसे, इस टायर की चौड़ाई 195 मिलीमीटर है. बड़े इंजन डिस्प्लेसमेंट वाली कारें चौड़े टायर का इस्तेमाल करती हैं. पावर को बेहतर तरीके से ट्रांसफर करने के लिए सड़क से अच्छी पकड़ जरूरी होती है. जिन वाहनों का इंजन 3000cc या उससे अधिक होता है, उनमें सामान्यतः चौड़े टायर लगाए जाते हैं.
टायर की हाइट (Aspect Ratio)
Alphanumeric Code में चौड़ाई के बाद आने वाला डबल डिजिट नंबर टायर की हाइट या Aspect Ratio को दर्शाता है. जैसे, 195/65R15 में “65” टायर की हाइट है, यानी यह हाइट टायर की चौड़ाई का 65 प्रतिशत है.
डायमीटर
हाइट के बाद आखिरी नंबर टायर के Rim Diameter को दर्शाता है. उपरोक्त कोड में “15” का अर्थ है कि यह टायर 15 इंच वाले रिम पर ही लगाया जा सकता है.
टायर रेडियल है या नहीं – कैसे जानें?
अगर कोड में R लिखा हो, तो इसका मतलब है कि टायर Radial है. यदि B हो तो Bias Belt, और D हो तो Diagonal को दर्शाता है. आजकल लगभग सभी टायर Radial होते हैं, इसलिए अधिकतर पर R ही लिखा होता है. पुराने टायरों पर ही B या D अंकित होता था.
क्षमता
टायर पर यह भी अंकित होता है कि वह अधिकतम कितने भार को सहन कर सकता है. उदाहरण के लिए, जिस टायर पर यह कोड लिखा है, उसकी भार क्षमता लगभग 1000 किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें: क्या Tata Altroz फेसलिफ्ट Baleno और i20 को पछाड़ पाएगी? कीमत से लेकर फीचर्स तक कौन बेहतर
LT / P / ST / T का मतलब क्या होता है?
वाहनों की प्रकृति के अनुसार टायर पर कुछ विशेष Alphabets लिखे होते हैं:
- P – पैसेंजर वाहनों के लिए
- LT – हल्के ट्रक या लाइट व्हीकल्स के लिए
- ST – स्पेशल ट्रेलर के लिए
- T – अस्थाई (Temporary) टायर के लिए
इस कोडिंग से यह पहचानना आसान हो जाता है कि किस टायर को किस प्रकार के वाहन में लगाया जाना चाहिए.
Latest Stories

क्या Tata Altroz फेसलिफ्ट Baleno और i20 को पछाड़ पाएगी? कीमत से लेकर फीचर्स तक कौन बेहतर

Tata Altroz Facelift: कम्फर्ट-सेफ्टी पर 5 स्टार फोकस; बलेनो-i20 को मिलेगी टक्कर- जानें कीमत और फीचर्स

ढीली चेन से खराब हो सकता है चेन-स्प्रोकेट, बाइक राइडर्स के लिए मस्ट-नो टिप्स
