चार्जिंग स्टेशन पर मिलते हैं, टेस्ला के एंट्री पर बोले आनंद महिंद्रा; जानें Mahindra की किस कार से होगी टक्कर
टेस्ला ने भारत में पहला शोरूम मुंबई के BKC में खोला, जहां मॉडल Y SUV 59.89 लाख रुपये से लॉन्च हुई. आनंद महिंद्रा ने एलन मस्क का स्वागत करते हुए कहा, "कंपटीशन इनोवेशन लाएगी." शोरूम में टेस्ला की तकनीक को दिखाया गया है.

Elon Musk Anand Mahindra: टेस्ला ने आखिरकार भारत में अपना पहला शोरूम खोल दिया है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर लॉन्च किया गया है. इस मौके पर आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एलन मस्क और टेस्ला का स्वागत करते हुए एक पुरानी याद भी शेयर की. उन्होंने कहा कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का भविष्य उज्ज्वल है और कंप्टीशन से इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा. टेस्ला के भारत में इंट्री के साथ ही इसको इस सेंगमेंट में पहले से मौजूद महिंद्रा सहित अन्य ब्रांड से कड़ी टक्कर होगी.
आनंद महिंद्रा का एलन मस्क को संदेश
आनंद महिंद्रा ने एक्स पर लिखा, “भारत में स्वागत है, एलन मस्क और टेस्ला. दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन बाजारों में से एक अब और भी रोमांचक हो गया है.” उन्होंने आगे कहा, “कंपटीशन इनोवेशन को बढ़ावा देती ह और अभी बहुत कुछ होना बाकी है. चार्जिंग स्टेशन पर मिलते हैं.” महिंद्रा ने 8 साल पुराना एक ट्वीट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने मस्क को भारत आने का न्योता दिया था.
टेस्ला मॉडल वाई की कीमत और फीचर्स
टेस्ला ने भारत में अपनी प्रीमियम SUV मॉडल वाई लॉन्च की है. इसकी कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होती है. रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत 59.89 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 67.89 लाख रुपये में उपलब्ध होगा. यह कार हाईटेक टेक्निक और लंबी रेंज के लिए जानी जाती है, जो भारतीय ग्राहकों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकती है.
टेस्ला और महिंद्रा की टक्कर
Tesla Model Y (59.89 लाख रुपये) और Mahindra XUV400 EV (15.99 लाख से) भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में अपनी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. Model Y लग्जरी, लंबी रेंज (455 km) और हाई-टेक फीचर्स (ऑटोपायलट, 15-इंच टचस्क्रीन) के साथ प्रीमियम खरीदारों को टार्गेट करती है,
जबकि महिंद्रा का XUV400 EV मिडिल क्लास के लिए अफोर्डेबिलिटी, पर्याप्त रेंज (375 km) और भारतीय सड़कों के अनुकूल फीचर्स (सनरूफ, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट) लेकर आती है. परफॉरमेंस में Model Y (0-100 kmph 6.9s) जीतती है, लेकिन XUV400 EV भारत के चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ बेहतर तालमेल बिठाती है.

खासियत | Tesla Model Y | Mahindra XUV400 EV |
---|---|---|
कीमत | ₹59.89 लाख (लगभग) | ₹15.99 लाख से |
टार्गेट कस्टमर | प्रीमियम/लग्जरी खरीदार | मिडिल क्लास/बजट-अनुकूल ग्राहक |
रेंज (एक बार चार्ज में) | 455 किमी | 375 किमी |
एक्सेलेरेशन (0-100 kmph) | 6.9 सेकंड | ~8.3 सेकंड (लगभग) |
फीचर्स | ऑटोपायलट, 15-इंच टचस्क्रीन, फुल सेल्फ-ड्राइव, प्रीमियम इंटीरियर | सनरूफ, 10.25-इंच इंफोटेनमेंट, ब्लू टूथ कनेक्टिविटी |
चार्जिंग सपोर्ट | सुपरचार्जर नेटवर्क (भारत में सीमित) | भारत के AC/DC चार्जिंग नेटवर्क के अनुकूल |
बिल्ड व डिज़ाइन | ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स, प्रीमियम लुक | भारतीय सड़कों के अनुसार डिज़ाइन |
सूटेबिलिटी (भारत के लिए) | सीमित चार्जिंग नेटवर्क, लग्जरी सेगमेंट | बेहतर चार्जिंग तालमेल, कीमत में किफायती |
मुंबई में खुला पहला टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर
टेस्ला का पहला शोरूम मुंबई के BKC में खोला गया है. इसे “टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर” नाम दिया गया है, जहां लोग कंपनी की तकनीक और प्रोडक्टस को करीब से देख सकते हैं. शोरूम का डिजाइन साधारण और साफ-सुथरा है, जिसमें भारतीय कल्चर से प्रेरित विजुअल्स भी दिखाई देते हैं. इस प्रोजेक्ट की लीड आर्किटेक्ट नीता शारदा थीं.
ये भी पढ़ें- अगर लोन पर खरीदते है Tesla की कार, तो कितनी देनी होगी EMI, जान लें पूरा कैलकुलेशन
इलेक्ट्रिक बाजार को मिली नई रफ्तार
टेस्ला के भारत आने से इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में कंप्टीशन बढ़ने की उम्मीद है. आनंद महिंद्रा जैसे उद्योगपतियों ने इसे सकारात्मक कदम बताया है. भारत सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है, ऐसे में टेस्ला जैसी कंपनियों के आने से बाजार में नए विकल्प और तकनीक उपलब्ध होंगे. इससे ग्राहकों को फायदा मिलेगा और पर्यावरण को भी सहयोग मिलेगा.
Latest Stories

बाइक का प्लग बदलने का समय आ गया है या अभी करना है इंतजार? ऐसे करें खुद चेक; जानें आसान टिप्स

Kia की नई पेशकश! लॉन्च हुई Carens Clavis EV, जानें कितनी है रेंज और कीमत; कब से शुरू होगी बुकिंग

फैमिली के साथ ट्रिप पर निकलने से पहले कार में इन चीजों की करें जांच, वरना सफर नहीं बनेगा सुहाना
