Jaguar Land Rover की सेल में 11 फीसदी की गिरावट, यूरोप, अमेरिका समेत ब्रिटेन में कम बिकीं गाड़ियां; ये हैं असली वजह

जगुआर लैंड रोवर (JLR) की वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में थोक बिक्री 11 फीसदी और रिटेल बिक्री 15 फीसदी तक गिर गई है. ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई, जिसका मुख्य कारण पुराने मॉडल्स का उत्पादन बंद होना और अमेरिका में नई इम्पोर्ट ड्यूटी है.

जगुआर लैंड रोवर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Jaguar Land Rover: ब्रिटिश लक्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar Land Rover (JLR) अपनी महंगी कारों के लिए जानी जाती है. हालांकि, कंपनी की सेल में गिरावट आई है. यह गिरावट अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन के बाजारों में भी देखी जा रही है. सबसे अधिक गिरावट ब्रिटेन में दर्ज की गई है. कंपनी पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि वह 2025 तक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक में परिवर्तन की योजना बना रही है और 2030 तक अपने पूरे लाइनअप के ई-मॉडल्स लॉन्च करेगी. तो आइए जानते हैं कि सेल में कितनी गिरावट दर्ज हुई है.

होलसेल में इतनी गिरावट

Jaguar Land Rover ने वित्तीय वर्ष 2025 की पहली तिमाही में डीलरों को वाहनों की आपूर्ति (होलसेल) में 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. इस दौरान कंपनी ने कुल 87,286 वाहन डीलरों को सप्लाई किए, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कम हैं.

प्रमुख बाजारों में भी गिरावट

JLR ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में पहली तिमाही में उत्तरी अमेरिका, यूरोप और ब्रिटेन में थोक बिक्री में क्रमशः 12 प्रतिशत, 14 प्रतिशत और 25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ब्रिटेन सबसे अधिक प्रभावित हुआ है क्योंकि वहां पुराने Jaguar मॉडल्स का उत्पादन बंद कर दिया गया था.

रिटेल सेल्स में भी कमी

कंपनी की रिटेल सेल्स में भी 15 फीसदी की गिरावट आई है. अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में कुल 94,420 वाहनों की बिक्री हुई, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह संख्या अधिक थी. JLR के अनुसार, यह गिरावट उनकी अपेक्षा के अनुरूप है, क्योंकि इस तिमाही में कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: क्या गाड़ी चलाते समय स्टीयरिंग में होती है वाइब्रेशन या एक साइड भागती है कार, हो सकती है ये गड़बड़ी; हो जाएं अलर्ट

गिरावट के प्रमुख कारण

इस गिरावट के पीछे कई कारण हैं. सबसे बड़ा कारण पुराने Jaguar मॉडल्स का उत्पादन बंद होना है. कंपनी ने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग से पहले पुराने मॉडल्स का निर्माण रोक दिया, जिससे बिक्री प्रभावित हुई. साथ ही, अमेरिका में Import Duty का प्रभाव भी इस पर पड़ा. अप्रैल 2025 में अमेरिका द्वारा लगाए गए नए आयात शुल्क के कारण JLR को अमेरिका को वाहनों की आपूर्ति अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी, जिससे बिक्री पर असर पड़ा.

भविष्य की योजनाएं

JLR ने कहा है कि वह जल्द ही अपने नए Jaguar E Models लॉन्च करेगी, जिससे बिक्री में सुधार की उम्मीद है. कंपनी फिलहाल इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि भविष्य की बाजार मांग के अनुरूप अपनी उपस्थिति बनाए रख सके.