क्या गाड़ी चलाते समय स्टीयरिंग में होती है वाइब्रेशन या एक साइड भागती है कार, हो सकती है ये गड़बड़ी; हो जाएं अलर्ट

क्या आपकी कार सीधे रास्ते पर भी एक तरफ खिंचती है या स्टीयरिंग में वाइब्रेशन महसूस होता है? ये संकेत व्हील अलाइनमेंट की गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं. घर पर व्हील अलाइनमेंट कैसे जांचें और किन लक्षणों से पहचानें कि अलाइनमेंट खराब है ये जानना जरूरी है. साथ ही जानें कि टायर के ट्रेड पैटर्न और प्रेशर से गड़बड़ी की पहचान कैसे करें.

व्हील अलाइनमेंट Image Credit: Freepik.com

Wheel alignment check: अक्सर आप अपनी कार चलाते हुए एक बात को नोटिस करते होंगे कि कार सीधी सड़क पर एक तरफ खींचती है. साथ ही स्टीयरिंग व्हील में वाइब्रेशन भी महसूस होता होगा. ये सभी चीजें बताती हैं कि आपकी गाड़ी का व्हील अलाइनमेंट गड़बड़ हो चुका है. सही अलाइनमेंट न होने से सिर्फ ड्राइविंग अनकंफर्टेबल होती है, बल्कि टायर भी जल्दी खराब होता है और ईंधन की खपत भी बढ़ जाती है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर ही व्हील अलाइनमेंट की जांच कर सकते हैं और कब मैकेनिक के पास जाना चाहिए.

ये है पहचानने का तरीका

स्टीयरिंग व्हील का अलाइनमेंट सही है या गलत, इसकी जानकारी आप स्टीयरिंग से कर सकते हैं. अगर स्टीयरिंग एक तरफ खींचता है और कार सीधे चलते समय अपने आप लेफ्ट या राइट मुड़ने लगे तो समझ लें कि इसमें गड़बड़ी है. अगर 60-80 km/h की स्पीड पर स्टीयरिंग या गाड़ी में वाइब्रेशन महसूस हो तो समझ लें कि कार में गड़बड़ी है. साथ ही अगर गाड़ी सीधी चलाने पर भी स्टीयरिंग थोड़ा तिरछा लगे तो समझ लें कि व्हील अलाइनमेंट गड़बड़ है.

घर पर कैसे टेस्ट करें

अलाइनमेंट सही है या गड़बड़, इसे आप घर पर भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप अपनी गाड़ी को किसी सीधी और सपाट सड़क पर लेकर चले जाएं और स्टीयरिंग को ढीला छोड़ दें. अगर कार खुद-ब-खुद एक तरफ मुड़ने लगे, तो अलाइनमेंट गड़बड़ है. इसके अलावा सीधे चलते समय स्टीयरिंग व्हील बिल्कुल सीधा होना चाहिए.

अगर स्टीयरिंग थोड़ा भी तिरछा है, तो अलाइनमेंट में समस्या है. साथ ही आप टायर से भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए सभी टायरों का प्रेशर समान होना चाहिए. आप टायर के ट्रेड पैटर्न को देखें, अगर एक साइड ज्यादा घिसी हुई है तो अलाइनमेंट ठीक नहीं है.

यह भी पढ़ें: Tata की ये कारें हुई महंगी, जानें कितने बढ़ गए Tiago, Curvv और Tigor के दाम; Nexon पर राहत

मैकेनिक से कैसे चेक करवाएं

कंप्यूटराइज्ड व्हील अलाइनमेंट मशीन से पता चलता है कि कैस्टर, कैम्बर और टो-इन सेटिंग्स सही हैं या नहीं. अगर अलाइनमेंट गड़बड़ है, तो मैकेनिक पहियों के एंगल को एडजस्ट करेगा. हर 10,000 km या टायर बदलते समय अलाइनमेंट जरूर चेक करवाएं.

क्या होती है समस्या

व्हील अलाइनमेंट गड़बड़ होने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. सबसे पहले तो आपकी कार सीधी सड़क पर भी एक तरफ खींचने लगती है, जिससे ड्राइविंग करना मुश्किल और असुरक्षित हो जाता है. स्टीयरिंग व्हील में कंपन महसूस होता है, जिससे ड्राइविंग का आराम कम हो जाता है. गलत अलाइनमेंट की वजह से टायर अनियमित रूप से घिसते हैं, जिससे उनकी लाइफ कम हो जाती है और आपको जल्दी-जल्दी नए टायर खरीदने पड़ सकते हैं.

सबसे बड़ी बात यह कि गाड़ी का फ्यूल एफिशिएंसी भी कम हो जाता है, क्योंकि गलत अलाइनमेंट की वजह से इंजन पर अतिरिक्त लोड पड़ता है, जिससे पेट्रोल/डीजल की खपत बढ़ जाती है. लंबे समय तक इस समस्या को नजरअंदाज करने से सस्पेंशन सिस्टम और स्टीयरिंग कंपोनेंट्स को भी नुकसान पहुंच सकता है, जिसकी मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च आ सकता है.