Tata की ये कारें हुई महंगी, जानें कितने बढ़ गए Tiago, Curvv और Tigor के दाम; Nexon पर राहत
टाटा मोटर्स ने अपनी तीन पॉपुलर पैसेंजर कारों– टियागो, टिगोर और कर्व के चुनिंदा वेरिएंट्स के दाम में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमतें 3,000 रुपये से 13,000 रुपये तक बढ़ी हैं और ये तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं. मॉडल के आधार पर जानें पूरी डिटेल.

Tata Motors Price Hike: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Tata Motors ने अपनी तीन पॉपुलर पैसेंजर कारों के दाम बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने टाटा टियागो (Tiago), टाटा टिगोर (Tigor) और हाल ही में लॉन्च हुई टाटा कर्व (Curvv) के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया है. नई कीमतें तुरंत प्रभाव से लागू हो चुकी हैं. कंपनी के मुताबिक, बढ़ी हुई लागत और बाजार की स्थितियों के कारण यह कदम उठाया गया है. आइए जानते हैं किस मॉडल में कितनी बढ़ोतरी की गई है और कौन-कौन से वेरिएंट्स पर इसका असर पड़ा है.
Tata Tiago- 10,000 रुपये तक महंगी
टाटा मोटर्स की एंट्री-लेवल हैचबैक टियागो के कई वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया गया है. आइए बताते हैं किन मॉडल्स की कीमत बढ़ी है.
10,000 रुपये महंगे हुए वेरिएंट्स:
- XM पेट्रोल
- XZ पेट्रोल
- XZ+ पेट्रोल
- XZA पेट्रोल
- XM iCNG
- XZ iCNG
- XZA iCNG
5,000 रुपये महंगे हुए वेरिएंट्स:
- XT पेट्रोल
- XTA पेट्रोल
- XT iCNG
- XTA iCNG
कोई बदलाव नहीं
बेस XE पेट्रोल और XE iCNG वेरिएंट्स की कीमतें जस की तस बनी रहेंगी. यानी उनकी कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. वहीं नई बढ़ोतरी के बाद अब टाटा टियागो की एक्स-शोरूम कीमतें 5 लाख रुपये से 8.55 लाख रुपये के बीच होंगी.
Tata Tigor- 10,000 रुपये तक का इजाफा
टाटा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर, जो टियागो बेस्ड है, उनकी कीमत को भी कंपनी ने बढ़ाया है. कंपनी ने XM और XZ+ Lux की कीमतों को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. नई कीमत के बाद टाटा टिगोर अब 6 लाख रुपये से 9.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है.
Tata Curvv- 13,000 रुपये तक महंगी
टाटा मोटर्स की नई कूपे SUV कर्व के वेरिएंट्स पर भी कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने अपनी अधिकांश वेरिएंट्स की कीमतों में 13,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. वहीं Creative S GDI और कुछ दूसरी चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत में 3000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. इससे इतर, एंट्री-लेवल वेरिएंट्स और कुछ डार्क एडिशन वेरिएंट्स की कीमतें पहले जैसी ही हैं. नई कीमतों के लागू होने के बाद टाटा कर्व अब 10 लाख रुपये से 19.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है.
मॉडल | कीमत में बढ़ोतरी | नई कीमत (एक्स-शोरूम) |
---|---|---|
टाटा टियागो | ₹5,000 – ₹10,000 | ₹5 लाख – ₹8.55 लाख |
टाटा टिगोर | ₹10,000 | ₹6 लाख – ₹9.55 लाख |
टाटा कर्व | ₹3,000 – ₹13,000 | ₹10 लाख – ₹19.52 लाख |
Tata Nexon
इन तीन मॉडल्स से इतर, कंपनी ने टाटा नेक्सन की कीमत को लेकर किसी तरह की बढ़ोतरी की बात नहीं की है. यानी नेक्सन की जो कीमत पहले से है, उसमें कोई हेरफेर नहीं की गई है.
क्यों बढ़ाए गए दाम?
टाटा मोटर्स ने कीमतों में इजाफे के पीछे इनपुट कॉस्ट (कच्चे माल की लागत), लॉजिस्टिक्स खर्च और अन्य आर्थिक कारणों को जिम्मेदार ठहराया है. कंपनी का कहना है कि ग्राहकों पर इसका असर न्यूनतम रखने की कोशिश की गई है और केवल कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतें ही बदली गई हैं. हालांकि नई कीमतें आपके बजट को थोड़ा प्रभावित कर सकती हैं. हालांकि, टाटा मोटर्स की कारें अभी भी अपने सेगमेंट में फीचर्स, सेफ्टी और परफॉर्मेंस के मामले में काफी लोकप्रिय बनी हुई हैं.
ये भी पढ़ें- नई कार लेते वक्त Extended Warranty लेना सही फैसला है या नुकसान का सौदा? जानिए पूरी डिटेल
Latest Stories

दिल्ली में 1 नवंबर से नहीं मिलेगा पुरानी गाड़ियों को तेल, सरकार ने दी फौरी राहत

ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लॉन्च किया MoveOS 5 सॉफ्टवेयर अपग्रेड; मिलेंगे ये नए फीचर्स

लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो इन सामान को कतई न भूलें, इमरजेंसी में करेंगे मदद; नहीं होगी परेशानी
