ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों को दिया तोहफा, लॉन्च किया MoveOS 5 सॉफ्टवेयर अपग्रेड; मिलेंगे ये नए फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने S1 सीरीज स्कूटर्स और रोडस्टर X बाइक्स के लिए नया MoveOS 5 सॉफ्टवेयर अपग्रेड लॉन्च किया है. इस OTA अपडेट के जरिए ग्राहकों को बेहतर परफॉर्मेंस, लंबी रेंज, मजबूत बैटरी लाइफ और अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. साथ ही नया इंटरफेस और कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी शामिल है. कंपनी ने इन-हाउस मोटर कंट्रोल यूनिट को भी ऑप्टिमाइज किया है, जिससे ड्राइविंग अनुभव और अधिक रिस्पॉन्सिव हुआ है.

ओला इलेक्ट्रिक. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Ola MoveOS 5 update: इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी ओला ने अपडेट से जुड़ी बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाते हुए आज MoveOS 5 सॉफ्टवेयर अपग्रेड शुरू किया है. यह अपग्रेड कंपनी के S1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और हाल ही में लॉन्च हुए रोडस्टर X मोटरसाइकिल्स दोनों के लिए उपलब्ध होगा. ओला ने एक बयान के जरिए यह जानकारी साझा की है.

मिलेगी ये सुविधा

इस अपग्रेड के साथ, कंपनी ने अपने प्रोडक्ट की क्षमता को और बढ़ाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस, अधिक विश्वसनीयता और बढ़ी हुई रेंज की पेशकश की है. ओला इलेक्ट्रिक के एक प्रवक्ता ने कहा कि MoveOS 5 हमारे निरंतर इनोवेशन और प्रोडक्ट इवोल्यूशन के प्रति प्रतिबद्धता को दिखाता है. यह एक ऐसा राइडिंग अनुभव प्रदान करेगा, जो न केवल अधिक पर्सनल है, बल्कि अधिक मजबूत, कुशल और भविष्य के लिए तैयार है.

बैटरी लाइफ और सेफ्टी फीचर्स होंगे मजबूत

कंपनी ने बताया कि MoveOS 5 अपग्रेड अधिक शक्तिशाली है. साथ ही, ओला ने अपने इन-हाउस मोटर कंट्रोल यूनिट को ऑप्टिमाइज किया है, जिससे वाहनों की रेंज में सुधार हुआ है और राइडिंग अनुभव और बेहतर व रिस्पॉन्सिव हुआ है. यह सॉफ्टवेयर अपग्रेड ओवर-द-एयर (OTA) के माध्यम से इसी सप्ताह से सभी S1 और रोडस्टर X उपयोगकर्ताओं को मिलना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही, ओला इलेक्ट्रिक ने यह भी सुनिश्चित किया है कि नया सॉफ्टवेयर वाहनों की बैटरी लाइफ और सुरक्षा फीचर्स को भी बेहतर बनाएगा.

नए अपग्रेड में क्या होगा खास

कंपनी के अनुसार, नए अपग्रेड में बेहतर एक्सेलेरेशन और स्मूथ राइडिंग का अनुभव मिलेगा. साथ ही बैटरी एफिशिएंसी में सुधार होगा, जिससे माइलेज बढ़ेगा. नए डिस्प्ले इंटरफेस और कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स भी उपलब्ध होंगे. इस अपग्रेड के जरिए अपग्रेडेड सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं तो इन सामान को कतई न भूलें, इमरजेंसी में करेंगे मदद; नहीं होगी परेशानी

ओला ने बनाई अलग पहचान

ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले कुछ वर्षों में भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में महत्वपूर्ण पहचान बनाई है. इस नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ, कंपनी ने एक बार फिर दिखाया है कि वह टेक्नोलॉजी और यूजर एक्सपीरियंस पर निरंतर फोकस कर रही है.

इस अपग्रेड की घोषणा के बाद से ही इलेक्ट्रिक वाहन प्रेमी और ओला के ग्राहकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. कंपनी का कहना है कि वह भविष्य में भी ऐसे ही इनोवेशन अपडेट्स लाती रहेगी, जिससे यूजर्स को स्मार्ट और सुविधाजनक राइडिंग अनुभव मिलता रहेगा.