सितंबर में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार विनफास्ट VF7 और VF6… फीचर्स, रेंज और कीमत समेत इन बातों पर डालें नजर
वियतनामी कार कंपनी विनफास्ट ने आखिरकार भारत में अपनी गाड़ियों की लॉन्च डेट बता दी है. कंपनी 6 सितंबर 2025 को अपनी पहली दो गाड़ियों, VF6 और VF7 की लॉन्च करेगी. VF6 और VF7 विनफास्ट की भारत में पहली इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियां हैं. VF6 एक मिड-साइज SUV है, जो ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE6, टाटा कर्व EV और MG ZS EV जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी. VF7 एक बड़ी SUV होगी और विनफास्ट की फ्लैगशिप गाड़ी होगी. यह महिंद्रा XEV 9e और टाटा हैरियर EV से मुकाबला करेगी.

Vinfast V6 and V7 launch date: वियतनामी कार कंपनी विनफास्ट ने आखिरकार भारत में अपनी गाड़ियों की लॉन्च डेट बता दी है. कंपनी 6 सितंबर 2025 को अपनी पहली दो गाड़ियों, VF6 और VF7 की लॉन्च करेगी. ये दोनों इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियां होंगी और इन्हें तमिलनाडु के थूथुकुडी में बने विनफास्ट के कारखाने में तैयार किया गया है. विनफास्ट ने 15 जुलाई 2025 से इन गाड़ियों के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी. अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं, तो 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग कर सकते हैं.
VF6 और VF7 क्या हैं?
VF6 और VF7 विनफास्ट की भारत में पहली इलेक्ट्रिक SUV गाड़ियां हैं. VF6 एक मिड-साइज SUV है, जो ह्यूंदै क्रेटा इलेक्ट्रिक, महिंद्रा BE6, टाटा कर्व EV और MG ZS EV जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी. VF6 दो वेरिएंट्स में आएगी- अर्थ और विंड. इसका डिजाइन इटली की कंपनी टोरिनो डिजाइन ने बनाया है. यह गाड़ी छह रंगों में आएगी. इसमें जेट ब्लैक, डेसैट सिल्वर, इन्फिनिटी ब्लैंक, क्रिमसन रेड, जेनिथ ग्रे और अर्बन मिंट शामिल है.
VF6 की कीमत
VF6 की कीमत 20-25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसमें 12.9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, ड्राइवर असिस्ट सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स होंगे. सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग होंगे. VF6 में 59.6 kWh की बैटरी होगी, जो 204 हॉर्सपावर का इलेक्ट्रिक मोटर चलाएगी. इसकी रेंज 480 किमी प्रति चार्ज हो सकती है.
VF7 होगी एक बड़ी SUV
VF7 एक बड़ी SUV होगी और विनफास्ट की फ्लैगशिप गाड़ी होगी. यह महिंद्रा XEV 9e और टाटा हैरियर EV से मुकाबला करेगी. इसकी कीमत 25-30 लाख रुपये के बीच हो सकती है. VF7 दो तरह से आएगी. पहली 2WD (टू-व्हील ड्राइव) और दूसरी 4WD (फोर-व्हील ड्राइव). इसमें 70.8 kWh की बैटरी होगी. 2WD में 204 हॉर्सपावर का मोटर होगा, जबकि 4WD में दो मोटर मिलकर 350 हॉर्सपावर और 500 Nm टॉर्क देंगे. 4WD मॉडल 5.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. 2WD की रेंज 450 किमी और 4WD की रेंज 431 किमी हो सकती है. VF7 में 22 ADAS (ड्राइवर असिस्ट) फीचर्स, आरामदायक इंटीरियर और 10 साल या 2 लाख किमी की वारंटी होगी. VF6 और VF7 में कई फीचर्स और टेक्नोलॉजी एक जैसी होंगी.
क्या है आगे की योजना
विनफास्ट भारत में तेजी से विस्तार करना चाहती है. कंपनी शुरुआत में 27 शहरों में 32 डीलरशिप खोलेगी, जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे. इसके अलावा जयपुर, अहमदाबाद और भुवनेश्वर जैसे छोटे शहरों पर भी ध्यान देगी. विनफास्ट की पैरेंट कंपनी विनग्रुप भविष्य में भारत में और प्रोडक्ट्स ला सकती है. यह कंपनी वियतनाम में रियल एस्टेट, रिटेल, ट्रांसपोर्ट और टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में काम करती है.
ये भी पढ़े: ये हैं पावर-टू-वेट रेशियो वाली टॉप-5 बाइक्स, 660cc का ट्रिपल इंजन; कीमत 8 से 10 लाख रुपये के बीच
Latest Stories

महीनों खड़ी रहने के बाद कार नहीं हो रही स्टार्ट? ये हैं असली वजह, जानें कैसे करें समाधान

BYD Yangwang U9 ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार; जानें कितना है टॉप स्पीड

बारिश के मौसम में कार को रखना चाहते हैं सूखी और साफ? ऐसे करें देखभाल, सीलन और बदबू की नहीं होगी टेंशन
