EV मार्केट में JSW का बिग प्लान,चीनी कंपनी से मिलाएगी हाथ !सीधे टाटा को टक्कर
भारतीय ईवी मार्केट में तेजी बनी हुई है. जो 2024 के पहले 11 महीनों में, 1.87 मिलियन यूनिट तक पहुंच चुका है. कई कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं, वहीं कुछ कंपनियां विदेशी साझेदारों की तलाश में हैं. JSW भी चीनी कंपनियों के साथ साझेदारी की संभावनाएं तलाश रही है और इसके लिए वह उनसे बातचीत कर रही है.

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कई कंपनियां इस क्षेत्र में कुछ नया करने और नई साझेदारियां करने की कोशिश कर रही हैं, ताकि अपनी पकड़ मजबूत कर सकें. खबर है कि JSW ग्रुप अपने खुद के ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक कार और ई-ट्रक लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके लिए वह Geely और BYD जैसी चीनी कंपनियों सहित कई संभावित साझेदारों से बातचीत कर रहा है.
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, सज्जन जिंदल के स्वामित्व वाली यह कंपनी चीन की SAIC मोटर के साथ एक्जिस्टिंग ज्वाइंट वेंचर के अलावा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए नए पार्टनर शामिल कर सकती है. ऐसे में कंपनी अगर नई ईवी गाड़ी लॉन्च करती है. तो टाटा और अन्य भारतीय ब्रांन्ड को सीधे टक्कर मिलेगी.
भारतीय ईवी बाजार में तेजी
माना जा रहा है कि यह समझौता JSW ग्रीन मोबिलिटी के तहत किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, मौजूदा ज्वाइंट वेंचर JSW MG मोटर इंडिया का JSW ग्रीन मोबिलिटी के साथ तालमेल होगा, लेकिन दोनों स्वतंत्र रूप से काम करेंगे. वोल्वो कार्स की मालिक और लोटस कार्स की सह-मालिक Geely भारत में अप्रत्यक्ष रूप से पहले से ही मौजूद है. BYD की भी भारत के उभरते ईवी बाजार में अच्छी पकड़ है.
2024 के पहले 11 महीनों में, भारत का ईवी बाजार 1.87 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया है और साल के अंत तक यह आंकड़ा 2 मिलियन के करीब पहुंचने की संभावना है. इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों के नेतृत्व में यह बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
यह भी पढें: 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नहीं देना होगा टैक्स? क्या है इस दावे की असल सच्चाई; जानें क्या बोली सरकार
JSW का महाराष्ट्र में निवेश
JSW ग्रीन मोबिलिटी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 27,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. इस निवेश के जरिए हर साल 500,000 इलेक्ट्रिक कार और 100,000 कमर्शियल वाहन का निर्माण किया जाएगा.
क्यों है पार्टनर की तलाश
JSW ग्रुप अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए कई ऑटोमोबाइल कंपनियों से साझेदारी की तलाश में है. सूत्रों के अनुसार, JSW भारतीय ईवी बाजार में आक्रामक तरीके से कदम बढ़ा रहा है. कंपनी अपनी खुद की इलेक्ट्रिक और कमर्शियल गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसके लिए उसे सहयोगियों की जरुरत है. इससे पहले, 2023 में JSW ने SAIC के साथ मिलकर JSW MG मोटर इंडिया का ज्वाइंट वेंचर शुरू किया था.
Latest Stories

कार का ब्रेक फेल होते ही अपनाएं ये 6 टिप्स, नहीं होगा ज्यादा नुकसान

टू-व्हीलर सेगमेंट में धूम मचा रहा Ather, Hero MotoCorp समेत ये हैं टॉप निवेशक; 28 अप्रैल को आ रहा है IPO

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत
