Kawasaki Ninja 1100SX 2026 लॉन्च, नई ब्लैक-गोल्ड कलर स्कीम के साथ प्रीमियम एंट्री; जानें कितनी है कीमत
Kawasaki India ने 2026 Ninja 1100SX को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. नई ब्लैक और गोल्ड कलर स्कीम के अलावा बाइक में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है. 1,099cc इंजन, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स और स्पोर्ट-टूरर कैरेक्टर के साथ यह बाइक 14.42 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है.
Kawasaki Ninja 1100SC Launch: Kawasaki India ने भारतीय बाजार में अपने 2026 मॉडल ईयर की मोटरसाइकिलों की लॉन्चिंग शुरू कर दी है. Ninja 650 और Versys 650 के बाद अब कंपनी ने 2026 Kawasaki Ninja 1100SX को भारत में पेश कर दिया है. यह एक प्रीमियम स्पोर्ट-टूरर बाइक है, जिसमें मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है. 2026 Ninja 1100SX की एक्स-शोरूम कीमत 14.42 लाख रुपये रखी गई है, जो पहले जैसी ही है. इस बार बाइक में सबसे बड़ा बदलाव नई ब्लैक और गोल्ड कलर स्कीम के रूप में देखने को मिलता है. यह नया कलर पुराने ब्लैक और ग्रीन डिजाइन की जगह लेता है, जो अब तक इस मॉडल की पहचान रहा है.
दमदार इंजन, वही भरोसेमंद परफॉर्मेंस
इंजन की बात करें तो 2026 Ninja 1100SX में वही 1,099cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 136 हॉर्सपावर, 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को खासतौर पर मिड-रेंज पावर के लिए ट्यून किया गया है, जिससे हाईवे टूरिंग और रोजमर्रा की राइडिंग दोनों में बेहतर अनुभव मिलता है. इसके अलावा, यह इंजन अब E20 फ्यूल स्टैंडर्ड के अनुरूप है, जो मौजूदा सरकारी उत्सर्जन नियमों के हिसाब से पूरी तरह फिट बैठता है.
सस्पेंशन और ब्रेकिंग में प्रीमियम हार्डवेयर
बाइक में एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है, जो इसे हल्का और मजबूत बनाता है. सस्पेंशन की जिम्मेदारी फुली एडजस्टेबल Showa सस्पेंशन संभालता है, जो आगे और पीछे दोनों तरफ दिया गया है. ब्रेकिंग के लिए इसमें Tokico (Kawasaki ब्रांडेड) कैलिपर्स लगाए गए हैं. इसके साथ डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलता है, जो सेफ्टी को और बेहतर बनाता है.
एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स और राइडिंग मोड्स
इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में 2026 Ninja 1100SX में वही फीचर्स दिए गए हैं जो 2025 मॉडल में मौजूद थे. इसमें कुल चार राइडिंग मोड्स मिलते हैं-
- Rain
- Road
- Sport
- Rider
ये मोड्स बाइक की पावर डिलीवरी, ट्रैक्शन कंट्रोल और थ्रॉटल रिस्पॉन्स को अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से एडजस्ट करते हैं. खास बात यह है कि Rider मोड पूरी तरह कस्टमाइजेबल है, जिससे राइडर अपनी जरूरत के अनुसार सेटिंग्स बदल सकता है.
TFT डिस्प्ले और कनेक्टिविटी फीचर्स
बाइक में 4.3-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो सभी जरूरी जानकारी साफ और स्पष्ट रूप से दिखाता है. Rider मोड में इसका लेआउट थोड़ा अलग नजर आता है. इसके अलावा, Kawasaki Rideology ऐप के जरिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलती है, जिससे राइडर बाइक से जुड़ी कई जानकारियां अपने फोन पर देख सकता है.
IMU और क्विकशिफ्टर जैसे हाई-टेक फीचर्स
Ninja 1100SX में 6-एक्सिस IMU (Inertial Measurement Unit) दी गई है, जो कॉर्नरिंग ABS, एडवांस ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स को सपोर्ट करती है. इसके साथ ही बाइक में बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मौजूद है, जिससे बिना क्लच के ऊपर और नीचे दोनों दिशाओं में गियर बदले जा सकते हैं.
पुराने मॉडल के साथ भी मिलेगी बिक्री
Kawasaki ने साफ किया है कि 2026 Ninja 1100SX को MY25 मॉडल के साथ-साथ बेचा जाएगा. MY25 वर्जन Metallic Carbon Gray और Metallic Diablo Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने यही रणनीति अपने अन्य 2026 मॉडल्स के साथ भी अपनाई है.
ये भी पढ़ें- कार की गियर शिफ्टिंग हुई हार्ड? फ्री प्ले एडजस्टमेंट से बच सकते हैं हजारों रुपये; जानें तरीका