महिंद्रा ने लॉन्च की दमदार बोलेरो और Bolero Neo, जानें नए रंग, फीचर्स, कीमत में कौन है दमदार

महिंद्रा ने बोलेरो और बोलेरो नियो का नया अवतार पेश कर दिया है. दोनों SUVs को लेकर कंपनी ने कुछ ऐसे बदलाव किए हैं, जिनसे इनके चाहने वालों की उत्सुकता और बढ़ गई है. कीमतों और नए फीचर्स को लेकर खास जानकारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

महिंद्रा की कार Image Credit: M&M

भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV में से एक महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो Neo अब नए रूप में बाजार में आ गई है. महिंद्रा ने इन दोनों मॉडलों का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें कीमतें पुराने मॉडलों से ज्यादा अलग नहीं रखी गई हैं. नए नियमों और त्योहारों के मौसम को देखते हुए कंपनी को उम्मीद है कि इन ताजा बदलावों से बिक्री में और तेजी आएगी.

कीमत और वेरिएंट

महिंद्रा बोलेरो नियो की कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू होकर 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. वहीं, बोलेरो की कीमत 7.99 लाख रुपये से 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. दोनों मॉडलों में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन सस्पेंशन को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने नया RideFlo टेक इस्तेमाल किया है.

बोलेरो नियो में क्या नया?

बोलेरो नियो के फेसलिफ्ट मॉडल में कंपनी ने फ्रंट लुक को ताज़ा किया है. नई ग्रिल अब हॉरिजॉन्टल स्लैट्स और क्रोम की सजावट के साथ आती है, जिससे एसयूवी को थोड़ा प्रीमियम टच मिलता है. इसके अलावा, दो नए रंग- जींस ब्लू और कंक्रीट ग्रेजोड़े गए हैं. खासतौर पर नया टॉप-एंड N11 वेरिएंट अब ड्यूल-टोन पेंट ऑप्शन और नए 16-इंच एलॉय व्हील्स के साथ मिलेगा.

अंदरूनी हिस्सों में भी बदलाव किए गए हैं. N11 वेरिएंट में नया Lunar Grey इंटीरियर थीम दिया गया है, जबकि निचले वेरिएंट में पहले जैसा मोचा ब्राउन शेड रहेगा. सीटों में अब ज्यादा कुशनिंग है और USB-C चार्जिंग पोर्ट की सुविधा दी गई है. इसके अलावा, N10 और N11 वेरिएंट में अब नया 8.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर-व्यू कैमरा भी शामिल किया गया है.

बोलेरो फेसलिफ्ट में क्या बदलाव हुए?

बोलेरो फेसलिफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके कलर ऑप्शन में किया गया है. अब यह सभी वेरिएंट्स में नए Stealth Black शेड के साथ आती है. नई ग्रिल में भी क्रोम डिटेलिंग जोड़ी गई है और अब इसमें नए फॉग लैम्प्स भी मिलते हैं.

कंपनी ने बोलेरो के लिए नया B8 वेरिएंट पेश किया है, जो सबसे टॉप मॉडल है. इस वेरिएंट में डायमंड-कट एलॉय व्हील्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, USB-C चार्जिंग पोर्ट और लेदरट जैसे सीट कवर दिए गए हैं. सीटों में भी अतिरिक्त आराम के लिए बेहतर कुशनिंग की गई है. दरवाज़ों में अब बोतल होल्डर भी जोड़े गए हैं, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में और सुविधा होगी.

इंजन और परफॉर्मेंस तुलना

SpecificationMahindra Bolero (Facelift)Mahindra Bolero Neo (Facelift)
Engine TypemHawk75mHawk100
Displacement1493 cc1493 cc
Drive Type2WD2WD
Turbo ChargerYesYes
Max Power75 bhp @ 3600 rpm100 bhp @ 3750 rpm
Max Torque210 Nm @ 1600–2200 rpm260 Nm @ 1750–2250 rpm
Number of Cylinders33
Valves per Cylinder44
Transmission TypeManualManual

यह भी पढ़ें: सिर्फ 2 लाख देकर घर ले जाएं नई Mahindra Thar, हर महीने देने होंगे इतनी EMI; फीचर्स भी दमदार

नई जीएसटी व्यवस्था और त्योहारों के सीजन को देखते हुए कंपनी का मानना है कि फेसलिफ्ट मॉडल्स के साथ ग्राहकों की रुचि और बढ़ेगी. नए रंग, नए फीचर्स और RideFlo टेक से लैस बेहतर राइड क्वालिटी के साथ ये SUVs फिर से भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं.