फौलाद हैं ये 5 SUV, कहलाती हैं सबसे सेफ गाड़ी, सेफ्टी फीचर्स पर डालें नजर; कीमत 7.55 लाख से शुरू

मारुति की नई SUV विक्टोरिस ने सबको चौंका दिया है. इसे भारत NCAP (BNCAP) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. खास बात यह है कि इसने Adult Occupant Protection में सबसे ज्यादा स्कोर किया है. कार कंपनियां भी अब ऐसी SUVs बना रही हैं जो मजबूती और टेक्नोलॉजी में सबसे आगे हों. तो चलिए, जानते हैं उन टॉप 5 SUVs के बारे में, जिन्हें BNCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, ताकि आप बेफिक्र होकर ड्राइव का मज़ा ले सकें.

फौलाद हैं ये 5 SUV Image Credit: Money 9 Live

Top 5 Safest SUVs In India: हादसों की खबरें और सड़क पर बढ़ता खतरा हर किसी को डरा सकता है. आज हम लेकर आए हैं भारत की 5 सबसे सुरक्षित SUVs, जो आपकी और आपके अपनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखेंगी. आजकल लोग गाड़ी चुनते वक्त सेफ्टी फीचर्स को सबसे पहले देखते हैं, और कार कंपनियां भी अब ऐसी SUVs बना रही हैं जो मजबूती और टेक्नोलॉजी में सबसे आगे हों. तो चलिए, जानते हैं उन टॉप 5 SUVs के बारे में, जिन्हें BNCAP ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, ताकि आप बेफिक्र होकर ड्राइव का मज़ा ले सकें.

मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris)

मारुति की नई SUV विक्टोरिस ने सबको चौंका दिया है. इसे भारत NCAP (BNCAP) ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है. खास बात यह है कि इसने Adult Occupant Protection में सबसे ज्यादा स्कोर किया है. इसमें मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स इस प्रकार है.

महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx)

महिंद्रा की थार रॉक्स भी बहुत सुरक्षित है. पहले इसे भारत की सबसे सुरक्षित SUV माना जाता था. BNCAP ने इसे 5-स्टार रेटिंग दी है, और बच्चों की सुरक्षा (Child Protection) में इसका स्कोर सबसे बेहतर है. सेफ्टी फीचर्स इस प्रकार है.

स्कोडा काइलैक (Skoda Kylaq)

स्कोडा की सबसे सस्ती SUV काइलैक भी सुरक्षा के मामले में शानदार है. इसे भी BNCAP ने 5-स्टार रेटिंग दी है. यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो कम बजट में सुरक्षित गाड़ी चाहते हैं. सेफ्टी फीचर्स इस प्रकार है.

हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson)

हुंडई की ट्यूसॉन को लोग कम ध्यान देते हैं, लेकिन यह बहुत सुरक्षित है. BNCAP ने इसे 5-स्टार रेटिंग दी है. सेफ्टी फीचर्स इस प्रकार है.

टाटा हैरियर (Tata Harrier)

टाटा की गाड़ियां सुरक्षा के लिए मशहूर हैं, और हैरियर इसका बेहतरीन उदाहरण है. इसे BNCAP ने सबसे पहले 5-स्टार रेटिंग दी थी. टाटा की मजबूत बॉडी पर भरोसा किया जा सकता है. इस कार के सेफ्टी फीचर्स इस प्रकार है.

ये भी पढ़े: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर कंपनी कौन सी है, 5वें नंबर पर Royal Enfield; जानें टॉप पर कौन काबिज