7 वेरिएंट में आती है Thar, सबमें एक से बढ़कर एक फीचर्स, जानें कौन सबसे सस्ता और महंगा
थार में कलर, शानदार फीचर्स और अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई वैरिएंट शामिल हैं. LXT RWD Diesel की कीमत 12.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 1497cc का डीजल इंजन मिलता है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 116.93 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है. यह 4 सीटर SUV है और 6 रंगों में उपलब्ध है.
Mahindra Thar varients: महिंद्रा थार की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. दमदार लुक्स और ऑफ-रोडिंग क्षमता के कारण यह SUV लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. थार में कलर, शानदार फीचर्स और अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई वैरिएंट शामिल हैं. थार की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि टॉप मॉडल 16.99 लाख रुपये तक जाता है. कुल 7 वैरिएंट हैं. यह अलग बजट और पसंद के हिसाब से तैयार किए गए हैं. आइए जानते हैं हर वैरिएंट में क्या खास है.
LXT RWD Diesel (12.19 लाख रुपये)
LXT RWD Diesel की कीमत 12.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 1497cc का डीजल इंजन मिलता है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह इंजन 116.93 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है. यह 4 सीटर SUV है और 6 रंगों में उपलब्ध है. इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग, टचस्क्रीन, ABS, अलॉय व्हील्स, पावर विंडो, ड्यूल एयरबैग, पावर स्टीयरिंग और एसी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस कीमत पर इसका मुकाबला महिंद्रा ROXX MX1, मारुति जिम्नी जेटा और फोर्स गुरखा से होता है.
LXT RWD AT (13.99 लाख रुपये)
LXT RWD AT इस वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये है. इसमें 1997cc का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 150.19 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क देता है. इसमें भी 6 रंगों का ऑप्शन है और फीचर्स लगभग डीजल वाले जैसे ही हैं. इस प्राइस रेंज में यह जिम्नी अल्फा AT और ROXX MX3 AT जैसी गाड़ियों से टक्कर लेता है.
LXT 4WD (14.69 लाख रुपये)
LXT 4WD की कीमत 14.69 लाख रुपये है. इसमें 1497cc का पेट्रोल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. यह 150 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है. फीचर्स वही हैं जो बाकी वेरिएंट में मिलते हैं – जैसे ABS, टचस्क्रीन, पावर स्टीयरिंग, एयरबैग और पावर विंडो. इसी इंजन का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वर्जन है. LXT 4WD AT, जिसकी कीमत भी लगभग इसी के आसपास है और इसमें भी वही फीचर्स मिलते हैं.
LXT 4WD Diesel AT (16.99 लाख रुपये)
अगर आप थार का टॉप मॉडल चाहते हैं तो LXT 4WD Diesel AT आपके लिए है. इसकी कीमत 16.99 लाख रुपये है. इसमें 2184cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 130 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है. यह गाड़ी ज्यादा दमदार है और लंबी दूरी या ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतर विकल्प है. इसके अलावा, इसमें बाकी सारे फीचर्स मौजूद हैं जैसे मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग, पावर विंडो, टचस्क्रीन, ABS और ड्यूल एयरबैग.
LXT 4WD Diesel (मैनुअल) (15.49 लाख रुपये)
डीजल पसंद करने वालों के लिए एक और वेरिएंट है LXT 4WD Diesel (मैनुअल). इसकी कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 1497cc का इंजन दिया गया है, जो 116.93 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क निकालता है. यह भी 4 सीटर है और इसमें वही सभी जरूरी फीचर्स मिलते हैं.
AXT RWD Diesel (9.99 लाख रुपये)
अब सबसे सस्ते वेरिएंट की बात करें, तो वह है AXT RWD Diesel. इसकी कीमत सिर्फ 9.99 लाख रुपये है. इसमें भी 1497cc का डीजल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. यह 116.93 bhp की पावर और 300 Nm का टॉर्क देता है. इसमें बेसिक फीचर्स मिलते हैं जैसे ABS, पावर विंडो, पावर स्टीयरिंग, एयरबैग और एसी.
मॉडल (Model) | मूल्य (Ex-Showroom Price) |
---|---|
थार एएक्सटी आरडब्ल्यूडी डीजल (Thar AXT RWD Diesel) | ₹ 9.99 लाख |
थार एलएक्सटी आरडब्ल्यूडी डीजल (Thar LXT RWD Diesel) | ₹ 12.19 लाख |
थार एलएक्सटी आरडब्ल्यूडी एटी (Thar LXT RWD AT) | ₹ 13.99 लाख |
थार एलएक्सटी 4डब्ल्यूडी (Thar LXT 4WD) | ₹ 14.69 लाख |
थार एलएक्सटी 4डब्ल्यूडी एटी (Thar LXT 4WD AT) | ₹ 16.25 लाख |
थार एलएक्सटी 4डब्ल्यूडी डीजल एटी (Thar LXT 4WD Diesel AT) | ₹ 16.91 लाख |
थार एलएक्सटी टॉप मॉडल डीजल (Thar LXT Top Model Diesel) | ₹ 16.99 लाख |