नए फीचर्स और धांसू लुक के साथ लॉन्च हुई नई Mahindra Thar, कीमत 10 लाख से कम
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में अपनी मशहूर ऑफ-रोडिंग SUV का नया रूप पेश कर दिया है. कंपनी ने 2025 Mahindra Thar Facelift लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि नई थार की बेस कीमत पुराने मॉडल से भी करीब 32 हजार रुपये कम है.
Mahindra Thar 2025: भारतीय बाजार में ऑफ-रोडिंग के शौकीनों की पसंदीदा SUV महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का नया 2025 फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हो गया है. कंपनी ने इसे कई दमदार फीचर्स और स्टाइलिश बदलावों के साथ उतारा है. कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है, जो पिछले मॉडल से करीब 32 हजार रुपये कम है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत 16.99 लाख रुपये है. आइए जानते हैं.
दमदार एक्सटीरियर और नए कलर ऑप्शन
महिंद्रा ने नई थार के लुक्स में हल्के-फुल्के लेकिन प्रैक्टिकल बदलाव किए हैं. इसका डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन अब इसमें बॉडी-कलर ग्रिल और ड्यूल-टोन बंपर दिया है, जो इसे और प्रीमियम लुक देता है. इसके अलावा कंपनी ने दो नए कलर ऑप्शन टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे पेश किए हैं.
SUV में पहले जैसे ही हेडलाइट्स, टेललाइट्स और 18-इंच अलॉय व्हील्स मौजूद हैं. पीछे की ओर अब एक खास बदलाव किया गया है, जहां स्पेयर व्हील हब में इंटीग्रेटेड पार्किंग कैमरा दिया गया है. साथ ही रियर वाइपर और वॉशर भी जोड़े गए हैं, जिससे इसे शहर और तंग सड़कों पर चलाना आसान होगा.
मॉडर्न और आरामदायक इंटीरियर
नई थार का इंटीरियर अब और भी अपमार्केट फील देता है. इसमें नया ऑल-ब्लैक डैशबोर्ड लगाया गया है, जो पहले की ड्यूल-टोन थीम से ज्यादा प्रीमियम लगता है. नया स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स और दरवाजों पर शिफ्ट किए गए पावर विंडो स्विच, सब मिलकर ड्राइविंग एक्सपीरियंस को ज्यादा आरामदायक बनाते हैं.
ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए अलग-अलग आर्मरेस्ट और स्टोरेज स्पेस दिया गया है. सबसे बड़ा अपग्रेड है 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, जिसमें न सिर्फ कनेक्टिविटी फीचर्स बल्कि ऑफ-रोड डिस्प्ले सूट भी मौजूद है. यह SUV के एडवेंचर-लवर ऑडियंस को खास तौर पर आकर्षित करेगा. रियर सीट पर बैठे यात्रियों के लिए अब AC वेंट्स और चार्जिंग पोर्ट्स दिए गए हैं, जिससे फैमिली के साथ ट्रैवल करना और आसान हो जाएगा. इसके अलावा, फ्यूल लिड अब बिना चाबी के सिर्फ डैशबोर्ड से बटन दबाकर खोला जा सकता है.
सेफ्टी और कंफर्ट पर ध्यान
सेफ्टी के मामले में भी फेसलिफ्टेड थार अब ज्यादा पावरफुल लगती है. रियर-व्यू कैमरा, वॉशर और वाइपर जैसे फीचर्स इसे शहर की ट्रैफिक और पार्किंग में ज्यादा सुविधाजनक बनाते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस
महिंद्रा ने नई थार में पहले वाले इंजन ऑप्शन ही जारी रखे हैं. इसमें तीन पावरट्रेन मिलते हैं,
2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (152hp)
1.5-लीटर डीजल (119hp)
2.2-लीटर डीजल (132hp)
ट्रांसमिशन में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन दिए गए हैं. पेट्रोल इंजन के साथ 4WD ऑप्शनल है, जबकि 2.2-लीटर डीजल में 4WD स्टैंडर्ड आता है.
इसे भी पढ़ें- सावधान! आपका NRI दोस्त हो सकता है साइबर ठग , ठगी से ऐसे बचें, सरकार ने जारी की चेतावनी