LG E. IPO के लिए कर लिया पैसा तैयार? दांव लगाने से पहले देखें सेक्टर में कौन है सरताज, किससे मिलेगी इसे सीधी टक्कर?

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में एक बड़ा बदलाव आने वाला है. 7 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे सब्सक्रिप्शन को लेकर निवेशक बेहद उत्साहित हैं. सवाल यह है कि क्या बाजार का मौजूदा संतुलन बदलेगा या पहले से मौजूद दिग्गज अपनी पकड़ बरकरार रख पाएंगे.

LG electronics India IPO Image Credit: Money9 Live

घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में बड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि 7 अक्टूबर को LG Electronics India का आईपीओ खुलने जा रहा है. कंपनी का आगाज ऐसे समय में हो रहा है जब बाजार में पहले से ही Dixon Technologies, Voltas, Blue Star, Amber Enterprises, Whirlpool और PG Electroplast जैसी दिग्गज कंपनियां मौजूद हैं. इस सेक्टर में Dixon Technologies को मार्केट लीडर माना जाता है, जबकि Voltas रनर अप की स्थिति में है.

Dixon Technologies है मार्केट लीडर

दिग्गज कंपनियों की लिस्ट में सबसे ऊपर Dixon Technologies है. इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है, जो सेक्टर में सबसे बड़ा है. Dixon ने हालिया तिमाही में 12,835 करोड़ रुपये का ऑपरेटिंग रेवेन्यू दर्ज किया है और इसकी सालाना ग्रोथ 119.50% रही है. नेट प्रॉफिट 224.97 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पी/ई रेशियो 84.59 और अगले एक साल का फॉरवर्ड पी/ई 87.93 है. Dixon की सबसे बड़ी ताकत है लगातार हाई रेवेन्यू ग्रोथ और मजबूत बाजार पकड़.

Voltas रनर अप की स्थिति में

Voltas Ltd. 45,013 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ सेक्टर की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. हालांकि हाल की तिमाही में कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ पर दबाव देखा गया और -19.96% की गिरावट आई. ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3,938 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 140.46 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पी/ई 69.51 है और 1 साल फॉरवर्ड पी/ई 57.94 आंका गया है.

Blue Star और Amber Enterprises की स्थिति

Blue Star Ltd. का मार्केट कैप 39,050 करोड़ रुपये है. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 2,982 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 120.96 करोड़ रुपये रहा. Blue Star का पी/ई 71.87 और फॉरवर्ड पी/ई 61.48 है.
Amber Enterprises का मार्केट कैप 28,873 करोड़ रुपये है. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 3,449 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 103.87 करोड़ रुपये दर्ज हुआ. इसका पी/ई 104.97 है, जो सेक्टर में सबसे ज्यादा है..

Whirlpool और PG Electroplast

Whirlpool of India का मार्केट कैप 14,963 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग रेवेन्यू 2,432 करोड़ रुपये रहा. नेट प्रॉफिट 145.73 करोड़ रुपये रहा और इसका पी/ई 41.46 पर है. PG Electroplast का मार्केट कैप 14,605 करोड़ रुपये है. कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 1,503 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 66.98 करोड़ रुपये रहा. इसका पी/ई 53.88 है.

यह भी पढ़ें: TATA Capital IPO को लेकर हैं एक्साइटेड? जानें Peer कंपनियों की बाजार में कैसी धाक; JIO-SBI Card की कुर्सी खतरे में

LG Electronics India के लिए चुनौती

LG Electronics India की एंट्री से बाजार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी. कंपनी का ROE 36.90% और ROI 19.13% है, जो सेक्टर में सबसे बेहतर स्तर पर है. इसके बावजूद Dixon जैसी कंपनियां पहले से मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं. ऐसे में निवेशकों की नजर इस पर रहेगी कि IPO के बाद LG Electronics किस तरह से अपना मार्केट शेयर बढ़ाती है और प्रतिस्पर्धा में अपनी स्थिति मजबूत करती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.