महिंद्रा की ब्लॉकबस्टर एंट्री, 4 घंटे में ही XEV 9S और XUV 7XO पर टूट पड़े खरीदार; 93689 गाड़ियां बुक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 जनवरी 2026 को भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में नया रिकॉर्ड बनाया जब XEV 9S और XUV 7XO को महज 4 घंटों में 93,689 बुकिंग मिली. 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुकिंग वैल्यू ने यह साबित कर दिया कि एसयूवी और इलेक्ट्रिक सेगमेंट में महिंद्रा की पकड़ बेहद मजबूत हो चुकी है.

महिंद्रा XEV 9S और XUV 7XO Image Credit: money9live.com

Mahindra XEV 9S- XUV 7XO Booking: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 14 जनवरी 2026 को नया इतिहास रच दिया. कंपनी की दो नई SUV, महिंद्रा XUV 7XO और महिंद्रा XEV 9S को लॉन्च के पहले ही दिन जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. महिंद्रा के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक महज चार घंटों में दोनों मॉडलों को मिलाकर कुल 93,689 बुकिंग दर्ज की गईं. यह आंकडा अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है. इन बुकिंग का कुल कीमत 20,500 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है, जिससे यह साफ हो जाता है कि भारतीय ग्राहक महिंद्रा के नए वाहनों को लेकर कितने उत्साहित हैं.

महिंद्रा XUV 7XO: कीमत और डिलीवरी प्लान

महिंद्रा XUV 7XO को एक प्रीमियम फैमिली SUV के रूप में उतारा गया है. इसकी शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये रखी गई है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 24.92 लाख रुपये तक जाता है. लॉन्च से पहले इसके प्री-बुकिंग बंद कर दिए गए थे, जो पहले से ही भारी मांग का संकेत था.

14 जनवरी 2026 से इसकी नई बुकिंग शुरू हुई और कंपनी ने उसी दिन से कुछ चुनिंदा वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. बाकी वेरिएंट की डिलीवरी अप्रैल 2026 से चरणबद्ध तरीके से की जाएगी. भारतीय बाजार में XUV 7XO की टक्कर Tata Safari, MG Hector Plus और Hyundai Alcazar जैसी लोकप्रिय तीन-रो SUV से होगी.

महिंद्रा XEV 9S: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में नई क्रांति

महिंद्रा XEV 9S एक पूरी तरह इलेक्ट्रिक तीन-रो SUV है, जिसे कंपनी ने मास मार्केट सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया है. इसकी शुरुआती कीमत 19.95 लाख रुपये से शुरू होकर 29.45 लाख रुपये तक जाती है. यह महिंद्रा के आधुनिक INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो खास तौर पर EV के लिए डिजाइन किया गया है.

इसमें 59 किलोवॉट ऑवर, 70 किलोवॉट ऑवर और 79 किलोवॉट ऑवर के बैटरी विकल्प दिए गए हैं. कंपनी के अनुसार, इसकी अधिकतम ARAI प्रमाणित रेंज 679 किलोमीटर तक है. XEV 9S की डिलीवरी 23 जनवरी 2026 से शुरू होगी.

रिकॉर्ड बुकिंग से क्या संकेत मिलता है

93,689 बुकिंग और 20,500 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर वैल्यू यह दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब बड़े पैमाने पर प्रीमियम SUV और EV की ओर बढ रहे हैं. महिंद्रा ने एक साथ पेट्रोल-डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों सेगमेंट में मजबूत प्रोडक्ट उतारकर बाजार में बड़ी बढत बना ली है. महिंद्रा की यह रणनीति आने वाले वर्षों में कंपनी को भारत के SUV और EV मार्केट में लीडर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: नई टेक्नोलॉजी के साथ आई Royal Enfield Goan Classic 350, बिना कीमत बढ़े मिला बड़ा अपग्रेड; जानें फीचर्स