नई टेक्नोलॉजी के साथ आई Royal Enfield Goan Classic 350, बिना कीमत बढ़े मिला बड़ा अपग्रेड; जानें फीचर्स
2026 Royal Enfield Goan Classic 350 भारतीय बाजार में नए फीचर के साथ पेश की गई है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच और टाइप सी यूएसबी फास्ट चार्जर जैसे आधुनिक अपडेट जोड़े गए हैं. खास बात यह है कि इन बदलावों के बावजूद बाइक की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिससे यह और ज्यादा वैल्यू फॉर मनी बन जाती है.
Royal Enfield Goan Classic 350: भारत के रेट्रो मोटरसाइकल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की पहचान किसी परिचय की मोहताज नहीं है. इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए कंपनी ने 2026 Royal Enfield Goan Classic 350 को भारतीय बाजार में उतारा है. इस नए मॉडल में बड़े डिजाइन या मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं, लेकिन जो भी अपडेट दिए गए हैं, वे रोजमर्रा की राइडिंग को ज्यादा आसान और आधुनिक बनाने वाले हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन बदलावों के बावजूद कंपनी ने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जिससे यह मोटरसाइकल पहले से ज्यादा आकर्षक बन जाती है.
कीमत और कलर विकल्प
2026 Royal Enfield Goan Classic 350 की एक्स शो रूम कीमत सिंगल टोन कलर के लिए 2.20 लाख रुपये और ड्यूल टोन कलर के लिए 2.22 लाख रुपये रखी गई है. यानी पुराने मॉडल के मुकाबले कीमत वही रखी गई है, जो ग्राहकों के लिए एक बड़ा प्लस प्वाइंट है. कलर विकल्प भी पहले जैसे ही रखे गए हैं, जिनमें ट्रिप टील, रेव रेड, शैक ब्लैक और पर्पल हेज शामिल हैं.
क्या बदला है 2026 मॉडल में
इस बार Goan Classic 350 में दो ऐसे अपडेट दिए गए हैं, जो सीधे तौर पर राइडर के अनुभव को बेहतर बनाते हैं. पहला और सबसे अहम बदलाव है असिस्ट और स्लिपर क्लच का शामिल किया जाना. यह फीचर आमतौर पर महंगी और परफारमेंस ओरिएंटेड बाइक में देखने को मिलता है. इससे क्लच लीवर ज्यादा हल्का हो जाता है, यानी ट्रैफिक में बाइक चलाना कम थकाऊ होगा. साथ ही तेज डाउनशिफ्टिंग के दौरान यह रियर व्हील को लॉक होने से बचाता है, जिससे बाइक ज्यादा सुरक्षित और स्मूथ रहती है.
दूसरा बड़ा बदलाव है टाइप सी यूएसबी फास्ट चार्जर. पहले भी गोअन क्लासिक में यूएसबी चार्जर मिलता था, लेकिन अब यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसका मतलब है कि लंबी राइड के दौरान आप अपने मोबाइल को पहले से ज्यादा तेजी से चार्ज कर सकेंगे, जो नेविगेशन और कनेक्टिविटी के लिहाज से काफी उपयोगी है.
इंजन और परफारमेंस
मैकेनिकल तौर पर इस बाइक में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो अपने आप में अच्छी खबर है क्योंकि इसका इंजन पहले से ही भरोसेमंद माना जाता है. इसमें वही 349 सीसी सिंगल सिलेंडर, एयर और ऑइल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 20.2 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टार्क पैदा करता है. इसे 5 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो शहर और हाइवे दोनों तरह की राइडिंग के लिए सही है.
क्या यह खरीदने लायक है
अगर आप एक ऐसी मोटरसाइकल की तलाश में हैं, जो रेट्रो स्टाइल, आरामदायक राइड और अब कुछ मॉडर्न फीचर भी दे, तो 2026 Royal Enfield Goan Classic 350 एक मजबूत दावेदार है. असिस्ट और स्लिपर क्लच और टाइप सी फास्ट चार्जर जैसे अपडेट इसे ज्यादा प्रैक्टिकल बनाते हैं, जबकि कीमत वही रहने से इसका वैल्यू फॉर मनी और भी बढ़ गया है.
यह भी पढ़ें: Punch Facelift Vs Exter, Magnite, Kiger: कीमत, पावर और स्पेस में कौन पड़ेगा भारी?
Latest Stories
Punch Facelift Vs Exter, Magnite, Kiger: कीमत, पावर और स्पेस में कौन पड़ेगा भारी?
Tata Punch Facelift 2026: ये बड़े बदलाव पुराने मॉडल से बनाते हैं अलग; यहां देखें पूरा कम्पेरिजन
Tata Punch Facelift 2026 भारत में लॉन्च, CNG में मिलेगा AMT ऑप्शन, कीमत 5.59 लाख से; जानिए क्या है नया
