भारत में लॉन्च हुई Mini Cooper Convertible, कीमत मात्र ₹58.50 लाख, जानें फिचर्स और स्पेसिफिकेशन

Mini ने भारत में नई Mini Cooper Convertible लॉन्च की है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपये है. यह भारत की सबसे किफायती कन्वर्टिबल कार है. इसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 201 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क देता है. इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ 18 सेकंड में खुलता और 15 सेकंड में बंद होता है.

Mini ने भारत में नई Mini Cooper Convertible लॉन्च की है. Image Credit:

Mini Cooper Convertible Mini: ने भारत में नई Mini Cooper Convertible लॉन्च कर दी है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपये है. यह भारत की सबसे किफायती कन्वर्टिबल कार मानी जा रही है. Mini Cooper S के मुकाबले यह 14.80 लाख रुपये ज्यादा महंगी है और JCW ट्रिम से 4.10 लाख रुपये ज्यादा कीमत पर आती है. कार को CBU मॉडल के तौर पर लाया गया है और बुकिंग शुरू हो चुकी है. डिलीवरी तुरंत शुरू होने वाली है और डिजाइन और इंजन इसे खास बनाते हैं.

सबसे सस्ती कन्वर्टिबल कार

Mini Cooper Convertible भारत में सबसे किफायती कन्वर्टिबल है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 58.50 लाख रुपये है. स्टैंडर्ड Cooper S से यह 14.80 लाख रुपये महंगी है और JCW ट्रिम से 4.10 लाख रुपये ज्यादा कीमत पर आती है. MG Cyberster की कीमत 75 लाख रुपये है. इस तरह Mini इस सेगमेंट में सबसे सस्ता विकल्प बन गई है.

चार रंगों में उपलब्ध

Mini Cooper Convertible चार कलर विकल्पों में आती है. British Racing Green और Chili Red उपलब्ध हैं. Sunny Side Yellow और Ocean Wave Green भी चुन सकते हैं. मिरर कैप्स Black या White में उपलब्ध हैं. रंग कार को स्टाइलिश लुक देते हैं और ओपन रूफ के साथ लुक और भी बेहतर बन जाता है.

डिजाइन और अलॉय व्हील्स

नई Mini Cooper Convertible में क्लासिक Mini डिजाइन है. फ्रंट में नए LED हेडलैंप और रेडिजाइन्ड ग्रिल लगे हैं. साइड में 18 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स हैं. रियर में वर्टिकल LED टेललाइट्स मिले हैं. डिजाइन प्रीमियम और मॉडर्न लुक देती है. छोटे अपडेट कार के क्लासिक चार्म को बढ़ाते हैं.

इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ

इलेक्ट्रिक फैब्रिक रूफ 18 सेकंड में खुलता और 15 सेकंड में बंद होता है. 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक ऑपरेट किया जा सकता है. रूफ आंशिक रूप से सनरूफ की तरह खोला जा सकता है. रूफ बंद होने पर बूट स्पेस 215 लीटर है और रूफ खुलने पर 160 लीटर हो जाता है. फैब्रिक रूफ कार की प्रैक्टिकलिटी और स्टाइल दोनों बढ़ाता है.

ये भी पढ़ें- MG Hector 2026 मॉडल का नया अवतार, स्टाइल-टेक्नोलॉजी-कम्फर्ट के साथ फिर धमाल मचाने को तैयार

फीचर्स और इंजन

कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है. इंजन 201 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क देता है. 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 6.9 सेकंड में पकड़ती है. OLED टचस्क्रीन, Apple CarPlay और Android Auto हैं. Harman Kardon साउंड सिस्टम, HUD और वायरलेस चार्जिंग भी है.