Vehicle Policy: दिल्ली से मुंबई तक नहीं चलेंगी पुरानी कार, बदल गए Old Car Rule

प्रदूषण पर काबू पाने और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए देश के कई बड़े शहर- जैसे दिल्ली, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद- पुरानी गाड़ियों पर सख्त नियम लागू कर रहे हैं. इन नियमों के तहत कुछ जगहों पर पुराने डीज़ल और पेट्रोल वाहनों पर रोक लगाई गई है, तो कहीं फिटनेस टेस्ट अनिवार्य कर दिए गए हैं.

ये बदलाव नेशनल व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत लाए जा रहे हैं, ताकि पुरानी और ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली गाड़ियों को धीरे-धीरे सड़क से हटाया जा सके. कुछ राज्यों में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों को चलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जा चुका है.

अगर आप भी किसी पुराने वाहन के मालिक हैं, तो जानिए आपके शहर में क्या नियम लागू हैं और क्या आपकी गाड़ी अब भी सड़कों पर दौड़ सकती है या नहीं.