
अब बाइक और स्कूटर की सवारी होगी ज्यादा सुरक्षित, 1 जनवरी से लागू होगा नया नियम
भारत में हर साल होने वाले सड़क हादसों में सबसे ज्यादा प्रभावित टू-व्हीलर राइडर होते हैं. इसकी एक बड़ी वजह है टू-व्हीलर में सेफ्टी फीचर्स की कमी. कार में जहां एयरबैग जैसे फीचर होते हैं, वहीं बाइक और स्कूटर में ऐसी तकनीक अब तक सीमित रही है. लेकिन अब सरकार ने टू-व्हीलर राइड को और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है.
1 जनवरी से लागू होने वाले नए नियम के तहत टू-व्हीलर में एडवांस सेफ्टी फीचर्स को जरूरी किया जा रहा है. इनमें हेड गियर अलर्ट, ब्रेक अलर्ट सिस्टम और स्टार्ट से पहले सेफ्टी चेक जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं. इससे न केवल राइडर की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आएगी.
सरकार पहले ही हेलमेट अनिवार्य कर चुकी है, लेकिन अब तकनीकी सुरक्षा पर भी जोर दिया जा रहा है. ये कदम खासकर युवा राइडर्स और ग्रामीण इलाकों में टू-व्हीलर का इस्तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद साबित होगा.नया नियम लागू होने के बाद टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों को इन फीचर्स को अपने नए मॉडल में शामिल करना होगा.
More Videos

कार खरीदने का गोल्डन चांस, ₹65,000 से ₹30 लाख तक डिस्काउंट!

Festive Season Car Discount: 22 सितंबर से पहले कार खरीदने पर मिलेगा भारी फायदा

Car Sales | Car Dealer Crisis : डीलर्स के पास 6 लाख Cars का स्टॉक, जानें पहले से भर चुके कंपनसेशन सेस का क्या होगा?
