अगले महीने लॉन्च होंगी 7 दमदार SUV, लिस्ट में शामिल है ये कंपनियां; जानें क्या है खासियत
अगले 4 से 5 हफ्तो में भारत में 7 नई SUV लॉन्च होने जा रही हैं जिनमें Kia Seltos का नया जनरेशन मॉडल, मारुति सुजुकी की e Vitara, टाटा Harrierऔर सफारी के पेट्रोल वर्जन, नई टाटा सिएरा आई सी ई और ई वी तथा महिंद्रा एक्स ई वी 9 एस शामिल हैं. इन SUV में नया डिजाइन, बेहतर रेंज, एडवांस टेक्नोलॉजी और ज्यादा फीचर्स मिलेंगे जिससे ग्राहक के पास कई नए विकल्प उपलब्ध होंगे.
New SUV Launches: देश में SUV सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले चार से पांच हफ्तो में कई बड़ी कंपनियां अपनी नई गाडियां लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें मारुति सुजुकी, टाटा, महिंद्रा और Kia जैसे ब्रांड शामिल हैं. कई मॉडल पूरी तरह इलेक्ट्रिक होंगे जबकि कुछ के नए पेट्रोल वर्जन भी आने वाले हैं. ग्राहक को बेहतर रेंज, नया डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं. यहां हम उन सात SUV की पूरी जानकारी दे रहे हैं जो तय समय में बाजार में दस्तक देंगी.
Kia Seltos का नया जनरेशन मॉडल
Kia 10 दिसंबर को अपनी नई जनरेशन सेल्टोस का ग्लोबल प्रीमियर करने जा रही है. यह मॉडल साउथ कोरिया में पेश होगा और इसके बाद भारत में इसकी एंट्री 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है. नई सेल्टोस का डिजाइन Kia के टेलुराइड से काफी प्रेरित होगा और इसका साइज भी पहले से बड़ा होगा. कंपनी इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन देने की तैयारी में है जो ग्लोबल मार्केट के लिए होगा. नए मॉडल में बेहतर इंटीरियर और सुरक्षा फीचर्स मिलने की उम्मीद है.
मारुति सुजुकी की पहली e Vitara
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV e Vitara को अगले महीने लॉन्च करेगी. यह मॉडल लंबे इंतजार के बाद आ रहा है और इसकी प्रोडक्शन गुजरात प्लांट में शुरू हो चुकी है जो ग्लोबल हब की तरह काम करेगा. e Vitara दो बैटरी पैक विकल्प 49 किलोवाट आवर और 61 किलोवाट आवर में आएगी. कंपनी दावा करती है कि यह एक बार चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने में सक्षम होगी. इस SUV में मॉडर्न फीचर्स और मजबूत सेफ्टी पैकेज देखने को मिलेगा.
टाटा Harrier और सफारी के पेट्रोल वर्जन
टाटा मोटर्स 9 दिसंबर को Harrierऔर सफारी के पेट्रोल वर्जन लॉन्च करेगी. दोनों SUV में नया 1.5 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 168 पीएस पावर और 280 एनएम टॉर्क देगा. इन इंजन विकल्प को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ पेश Kia जाएगा. कंपनी इसी इंजन का अलग आउटपुट वर्जन जल्द आने वाली सिएरा में दे सकती है. नए पेट्रोल मॉडल से ग्राहक को अधिक विकल्प और बेहतर परफॉरमेंस का फायदा मिलेगा.
टाटा सिएरा आई सी ई और ई वी वर्जन
टाटा 25 नवंबर को अपनी बहुप्रतीक्षित सिएरा को दो संस्करण में पेश करेगी. एक में पेट्रोल इंजन होगा और दूसरा होगा पूरी तरह इलेक्ट्रिक. टीजर में दिखे डिजाइन एलिमेंट साफ बताते हैं कि नई सिएरा का लुक पुराने मॉडल से प्रेरित होगा लेकिन इसमें मॉडर्न टच भी जोड़ा गया है. इंटीरियर में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 एडीएएस जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है. यह SUV ब्रांड की सबसे एडवांस पेशकश में से होगी.
ये भी पढ़ें- Sierra में बेहद खास हैं ये 5 फीचर, Tata की किसी कार में नहीं है ये फैसिलिटी; सेफ्टी का रखा गया है खास ध्यान
महिंद्रा एक्स ई वी 9 एस इलेक्ट्रिक SUV
महिंद्रा 27 नवंबर को अपनी पहली थ्री रो इलेक्ट्रिक SUV एक्स ई वी 9 एस पेश करेगी. यह SUV डिजाइन के मामले में एक्स यू वी ई 8 कॉन्सेप्ट से काफी मिलती जुलती होगी और इसकी कुछ झलक एक्स यू वी 700 से भी मिल सकती है. महिंद्रा इसे इंग्लो प्लेटफॉर्म पर तैयार कर रही है जिस पर एक्स ई वी 9 ई और बी ई 6 जैसे मॉडल भी आधारित हैं. यह SUV लंबी रेंज के लिए जानी जाएगी और 500 किलोमीटर से अधिक की वास्तविक रेंज दे सकती है.