Sierra में बेहद खास हैं ये 5 फीचर, Tata की किसी कार में नहीं है ये फैसिलिटी; सेफ्टी का रखा गया है खास ध्यान
Tata Sierra की वापसी कंपनी के नए डिजाइन और टेक्नोलॉजी विजन को दिखाती है. इसमें रेट्रो ग्लासहाउस डिजाइन, तीन स्क्रीन वाला TheatrePro सेटअप, एडजस्टेबल अंडर थाई सपोर्ट, क्लैमशेल बूट के साथ सेफ्टी लैम्प और खास Horse Motif शामिल है. ये पांच फीचर Sierra को बाकी Tata कारों से पूरी तरह अलग बनाते हैं. कंपनी ने इसे आधुनिक तकनीक, आराम और यूनिक डिजाइन का मेल बनाकर पेश किया है.
Tata Sierra की वापसी चर्चा में है और कंपनी इसे एक पूरी तरह नए अंदाज में पेश करने की तैयारी कर रही है. नया मॉडल सिर्फ नाम भर की वापसी नहीं है बल्कि डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह Tata Motors के लिए एक नया अध्याय खोल सकता है. Sierra को इस बार कई ऐसे फीचर और डिजाइन एट्रीब्यूट दिए गए हैं जो अभी तक किसी भी Tata कार में नहीं मिले. यह कार ना सिर्फ अपनी आइकॉनिक पहचान को आगे बढ़ाती है बल्कि आधुनिक तकनीक और आराम को भी नए स्तर पर ले जाने का दावा करती है. आइए जानते हैं नए Tata Sierra की वे खास बातें जो इसे बाकी Tata कारों से अलग बनाती हैं.
सिएरा की नए अंदाज में वापसी
नए Tata Sierra का सबसे बड़ा आकर्षण इसका रेट्रो इंस्पायर्ड डिजाइन है. कंपनी ने पुराने मॉडल की ग्लासहाउस पहचान को आधुनिक रूप में पेश किया है. इसमें मोटा B पिलर और रियर में ग्लास पैनल का साफ और आकर्षक इस्तेमाल देखने को मिलता है. ब्लैक फिनिश के साथ यह डिजाइन आधुनिक और क्लासिक का मिक्स दिखाता है. यह एप्रोच Sierra को भीड़ से अलग खड़ा करती है.
थ्री स्क्रीन थिएटर प्रो सेटअप
Tata Sierra कंपनी की पहली कार होगी जिसमें तीन स्क्रीन का TheatrePro सेटअप दिया जाएगा. यह फीचर अब तक लग्जरी कारों में देखा जाता था. इसमें Horizon View लेआउट मिलता है जो ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को डिजिटल एक्सपीरियंस देता है. यह Tata की टेक्नोलॉजी अप्रोच को नए स्तर पर ले जाता है और यूजर के लिए इसे ज्यादा प्रीमियम बनाता है.
लंबी यात्रा में आराम देगा अंडर थाई सपोर्ट
Tata Motors ने यात्री आराम को ध्यान में रखते हुए Sierra में एडजस्टेबल अंडर थाई सपोर्ट दिया है. यह फीचर लंबी यात्रा में पैसेंजर के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. आगे की सीटों में दिया गया यह सपोर्ट कम्फर्ट को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए काफी है. यह फीचर इस सेगमेंट में Tata Sierra को कंपटीशन से अलग करता है.
क्लैमशेल बूट और सेफ्टी लैम्प
Tata Sierra में कंपनी ने पहली बार सेफ्टी लैम्प और क्लैमशेल बूट का मेल दिया है. यह डिजाइन एट्रीब्यूट Tata की नई डिजाइन सोच को दिखाता है. भविष्य में यह फीचर अन्य Tata मॉडलों में भी देखने को मिल सकता है. यूजर सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाने के लिए यह एक नया और उपयोगी कदम माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सेकंड-हैंड कार खरीदने जा रहे हैं? इन बातों को चेक करें वरना होगा नुकसान, जानें जरूरी चेकलिस्ट
खास हॉर्स मोटिफ ईस्टर एग
Sierra में कंपनी ने एक खास ईस्टर एग भी दिया है. इसमें कार के उत्पादन स्थल Sanand को सम्मान देने के लिए घोड़े का मोटिफ शामिल किया गया है. यह घोड़ा शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. यह डिजाइन एलीमेंट Tata Sierra को भावनात्मक और प्रतीकात्मक रूप से और खास बनाता है.
Latest Stories
सेकंड-हैंड कार खरीदने जा रहे हैं? इन बातों को चेक करें वरना होगा नुकसान, जानें जरूरी चेकलिस्ट
नए राइडर्स के लिए बेस्ट ये हैं 5 बाइक, कम कीमत में देंगी ज्यादा पावर; हीरो और सुजुकी जैसी कंपनियां दे रही शानदार विकल्प
महंगी पेट्रोल-डीजल कारों पर लग सकता है बैन! सुप्रीम कोर्ट ने दिया संकेत; जानें क्या होगा आप पर असर
