मुहूर्त महोत्सव में OLA स्कूटर खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक, डिस्काउंटेड प्राइस पर 5 मिनट में बिक गईं सारी यूनिट्स

Ola Muhurat Mahotsav Sale: यह जबरदस्त मांग ओला के उत्सव अभियान ओला सेलिब्रेट्स इंडिया के तहत आई है, जिसमें कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले S1 स्कूटर और रोडस्टर X मोटरसाइकिलों के लिए 49,999 रुपये से शुरू होने वाली स्पेशल कीमतें तय की हैं.

ओला इलेक्ट्रिक मुहूर्त महोत्सव सेल. Image Credit: Getty image

Ola Muhurat Mahotsav Sale: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने मुहूर्त महोत्सव के पहले दिन जमकर सेल्स की है. कंपनी ने बुधवार 24 सितंबर को बताया कि ओला मुहूर्त महोत्सव के पहले दिन सभी यूनिट्स केवल पांच मिनट के भीतर बिक गईं. यह जबरदस्त मांग ओला के उत्सव अभियान ओला सेलिब्रेट्स इंडिया के तहत आई है, जिसमें कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले S1 स्कूटर और रोडस्टर X मोटरसाइकिलों के लिए 49,999 रुपये से शुरू होने वाली स्पेशल कीमतें तय की हैं. मंगलवार से शुरू हुए सीमित समय के मुहूर्त स्लॉट के दौरान ग्राहक ऑनलाइन वाहन सिक्योर करने के लिए दौड़ पड़े.

कंपनी का मिशन

ओला इलेक्ट्रिक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ओला मुहूर्त महोत्सव ने भारतीयों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. पहले ही दिन 5 मिनट सभी यूनिट्स का बिक जाना हमारे मिशन की ताकत को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य हर भारतीय घर तक इलेक्ट्रिक वाहन पहुंचाना है.’ उन्होंने कहा कि यह तो बस शुरुआत है और हमें आने वाले दिनों में और भी ज्यादा भारतीयों को इलेक्ट्रिक वाहन क्रांति में शामिल होते देखने की खुशी है.

मुहूर्त महोत्सव 1 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें स्पेशल मुहूर्त समय पर प्रतिदिन लिमिटेड यूनिट्स के लिए नए स्लॉट खुलेंगे. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर कंपनी फेस्टिव सीजन में डिस्काउंटेड प्राइस पर वाहन बेच रही है.

ओला इलेक्ट्रिक के नए फेस्टिव सीजन डिस्काउंटेड प्राइस

मॉडलवेरिएंटफेस्टिव प्राइस (₹)नियमित प्राइस (₹)
S1 X2 kWh49,99981,999
रोडस्टर X2.5 kWh49,99999,999
S1 Pro+5.2 kWh (4680 भारत सेल)99,9991,69,999
रोडस्टर X+9.1 kWh (4680 भारत सेल)99,9991,89,999

स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट

ओला ने हाल ही में S1 प्रो स्पोर्ट के साथ स्पोर्ट्स स्कूटर सेगमेंट में प्रवेश की घोषणा की है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है और इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने 4680 भारत सेल इंटीग्रेटेड वाहन भी लॉन्च किए, जिनकी डिलीवरी इस नवरात्रि से शुरू होने वाली है.

शेयरों में गिरावट

बुधवार दोपहर 12.07 बजे तक ओला के शेयर बीएसई पर 57.30 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. यह अपने पिछले बंद से 1.60 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: रडार-कैमरा से लैस है X-47 Crossover, जानें कीमत और नॉर्मल बाइक से कैसे है अलग, यहां देखें लुक