ओला इलेक्ट्रिक ने Muhurat महोत्सव किया लॉन्च, S1 X और Roadster X+ की शुरूआती कीमत ₹49,999
Ola Electric ने त्योहारों के मौसम में "Ola Celebrates India" अभियान के तहत Muhurat Mahotsav लॉन्च किया. इस अभियान में S1 X और Roadster X जैसी EVs 49,999 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर उपलब्ध होंगी. हर दिन सीमित संख्या में वाहन फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर बेचे जाएंगे.
Ola Electri Muhurat Mahotsav: ओला इलेक्ट्रिक ने त्योहारों के मौसम से पहले अपने नए अभियान “ओला सेलेब्रेट्स इंडिया” की घोषणा की है. इस अभियान के तहत कंपनी ने Muhurat महोत्सव शुरू किया है. अगले नौ दिनों तक चुनिंदा ओला स्कूटर्स और मोटरसाइकिलें 49,999 रुपये से शुरू होने वाली कीमतों पर उपलब्ध होंगी. कंपनी ने कहा कि हर दिन सीमित संख्या में यूनिट्स उपलब्ध होंगी और उन्हें फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व बेसिस पर बेचा जाएगा. Muhurat समय-स्लॉट्स रोजाना ओला के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बताए जाएंगे. इस महोत्सव का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में नए ग्राहकों को आकर्षित करना और EV को हर भारतीय के लिए सुलभ बनाना है.
Muhurat महोत्सव के ऑफर
Muhurat महोत्सव के तहत ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं. इस ऑफर में चुनिंदा स्कूटर्स और मोटरसाइकिलें सीमित अवधि के लिए उपलब्ध होंगी. ऑफर के तहत कीमतें 49,999 रुपये से शुरू होंगी. हर दिन केवल एक सीमित संख्या में वाहन उपलब्ध होंगे. ग्राहकों को यह अवसर फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व आधार पर मिलेगा.
S1 Pro+ हुआ लॉन्च
ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में 4680 भारत सेल इंटीग्रेटेड वाहन लॉन्च किए. इसमें S1 Pro+ (5.2 kWh) और Roadster X+ (9.1 kWh) शामिल हैं. कंपनी ने कहा कि इन मॉडलों की डिलीवरी इस नवरात्रि से शुरू होगी. इसके अलावा ओला ने S1 Pro Sport नामक स्पोर्ट्स स्कूटर भी पेश किया है जिसकी कीमत ₹1,49,999 रखी गई है और इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होगी.
सुलभ EV विकल्प
ओला का उद्देश्य हर भारतीय घर तक हाई क्वालिटी वाले EV को पहुंचाना है. कंपनी ने कहा कि Muhurat महोत्सव सिर्फ कम कीमत का ऑफर नहीं है बल्कि इसे त्योहारों के अवसर पर हर ग्राहक के लिए EV सुलभ बनाने के लिए आयोजित किया गया है.
कीमत और पोर्टफोलियो
वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर और Roadster X मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो में कई विकल्प पेश करता है. S1 और Roadster X की कीमतें 81,999 रुपये से 1,89,999 रुपये तक हैं. इस रेंज के जरिए कंपनी हर ग्राहक की जरूरत और बजट के हिसाब से EV उपलब्ध कराती है.
ये भी पढ़ें- नवरात्रि- GST छूट का कार सेल पर दिखा असर, Maruti और Hyundai ने बनाया नया रिकॉर्ड; बुकिंग में 50% की बढ़ोतरी
ग्राहकों के लिए आसान प्रक्रिया
कंपनी ने कहा कि Muhurat महोत्सव में खरीदी की प्रक्रिया सरल और ट्रांसपेरेंट होगी. हर दिन सोशल मीडिया पर Muhurat समय-स्लॉट की जानकारी दी जाएगी. ग्राहक आसानी से अपने लिए वाहन चुन सकते हैं और इस सीमित अवसर का लाभ उठा सकते हैं.