अगर चलती कार में निकल जाए गियर लिवर, स्थिति संभालने के लिए तुरंत करें ये काम; हमेशा बरतें ऐसी सावधानियां

Car Gear Lever Problem: सबसे खतरनाक स्थिति तब बनती है जब चलते समय गाड़ी का गियर लिवर अचानक निकल जाए या फ्री हो जाए. यह घटना खासकर हाई स्पीड या भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में जानलेवा साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कि अगर गाड़ी का गियर लिवर चलती सड़क पर निकल जाए तो ड्राइवर को क्या करना चाहिए.

गियरबॉक्स में खराबी. Image Credit: Getty image

Car Gear Lever Problem: सड़क पर सफर करते वक्त ड्राइवर कई तरह की अप्रत्याशित परिस्थितियों से गुजर सकता है. इनमें सबसे खतरनाक स्थिति तब बनती है जब चलते समय गाड़ी का गियर लिवर अचानक निकल जाए या फ्री हो जाए. यह घटना खासकर हाई स्पीड या भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक में जानलेवा साबित हो सकती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे वक्त समझदारी और धैर्य ही सबसे बड़ा हथियार होते हैं. आइए जानते हैं कि अगर गाड़ी का गियर लिवर चलती सड़क पर निकल जाए तो ड्राइवर को क्या करना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखकर भविष्य में इससे बचा जा सकता है.

स्थिति को कैसे संभालें?

घबराएं नहीं, शांत रहें: अचानक गियर लिवर निकल जाने पर अधिकतर ड्राइवर घबरा जाते हैं. लेकिन घबराना स्थिति को और बिगाड़ देता है।. सबसे पहले खुद को शांत करें और फोकस करें.

क्लच दबाए रखें (मैनुअल कार में): अगर गाड़ी मैनुअल ट्रांसमिशन वाली है और क्लच अभी भी काम कर रहा है, तो तुरंत क्लच दबाकर रखें. इससे इंजन और पहियों का कनेक्शन टूट जाएगा और गाड़ी फ्री रोल करने लगेगी.

गाड़ी को न्यूट्रल की तरह मानें: गियर बदलना संभव नहीं होगा, इसलिए गाड़ी को न्यूट्रल की तरह समझें. धीरे-धीरे ब्रेक लगाते हुए स्पीड कम करें. ध्यान रखें, अचानक जोर से ब्रेक लगाने से पीछे से आने वाले वाहनों से टक्कर का खतरा बढ़ सकता है.

हैंडब्रेक का इस्तेमाल सावधानी से करें: अगर ब्रेक से गाड़ी पूरी तरह नहीं रुक पा रही है, तो धीरे-धीरे हैंडब्रेक खींचें. इसे झटके से लगाने पर गाड़ी फिसल सकती है.

सुरक्षित जगह पर रोकें: जैसे ही स्पीड कम हो जाए, इंडिकेटर और हाजर्ड लाइट्स ऑन करें और गाड़ी को धीरे-धीरे सड़क के किनारे लगाएं.

इंजन बंद करें और मदद लें: गाड़ी रुकने के बाद इंजन बंद करें. अगर आपके पास तकनीकी जानकारी है तो गियर लिंक की जांच करें, अन्यथा रोडसाइड असिस्टेंस या मैकेनिक को कॉल करना सबसे बेहतर होगा.

क्यों निकल जाता है गियर लिवर?

भविष्य में कैसे बचें?

यह भी पढ़ें: GST रिफॉर्म्स से बन गई ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत 4 लाख रुपये से कम; Alto-Kwid भी इससे पीछे