बजट रखें तैयार, जल्द आने वाली है 8 नई मिडसाइज SUVs, लिस्ट में E Vitara, Duster और Sierra ICE भी शामिल
मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा, रेनॉल्ट और निसान जैसे बड़े कार निर्माता अपनी नई SUVs पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. ये कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए मॉडल ला रही हैं.
Upcoming mid-size SUVs: अगले 12-15 महीनों में भारत में मिडसाइज SUV सेगमेंट में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने वाली हैं. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, टोयोटा, रेनॉल्ट और निसान जैसे बड़े कार निर्माता अपनी नई SUVs पेश करने की तैयारी कर रहे हैं. ये कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने और बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए मॉडल ला रही हैं. ऐसे में आइए, इन 8 नई SUVs के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मारुति सुजुकी e विटारा (Maruti Suzuki E Vitara)
मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी e विटारा लॉन्च करने वाली है. यह गाड़ी कुछ ही महीनों में नेक्सा डीलरशिप पर उपलब्ध होगी. इसमें दो बैटरी ऑप्शन होंगे और यह एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर सकती है. इस SUV में लेवल 2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) और एक बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. यह गाड़ी पर्यावरण के लिए अच्छी होगी और ड्राइविंग को आसान बनाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संभावित कीमत 20-25 लाख रुपये तक हो सकती है.
नई रेनॉल्ट डस्टर (New Renault Duster)
रेनॉल्ट अपनी पॉपुलर डस्टर SUV को नए रूप में भारत में लाने की तैयारी कर रही है. यह नई डस्टर साल 2026 की पहली छमाही में लॉन्च हो सकती है. यह गाड़ी CMF-B+ प्लेटफॉर्म पर बनेगी, जो मजबूत और आधुनिक है. शुरुआत में यह पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, लेकिन बाद में इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन (पेट्रोल और इलेक्ट्रिक का मिश्रण) भी मिल सकता है. यह गाड़ी स्टाइलिश डिजाइन और नए फीचर्स के साथ आएगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संभावित कीमत 10-15 लाख रुपये तक हो सकती है.
निसान मिडसाइज SUV (Nissan Midsize SUV)
निसान भी साल 2026 में एक नई मिडसाइज SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह गाड़ी रेनॉल्ट की नई डस्टर के साथ CMF-B+ प्लेटफॉर्म साझा करेगी. इसका डिजाइन और तकनीक डस्टर से मिलती-जुलती होगी. यह पांच सीटों वाली SUV होगी, जिसमें आधुनिक तकनीक और आरामदायक इंटीरियर होगा. यह गाड़ी निसान टेरानो की जगह ले सकती है और ग्राहकों को एक नया ऑप्शन देगी. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संभावित कीमत 12 लाख रुपये तक हो सकती है.
टाटा सिएरा ICE और EV (Tata Sierra ICE and EV)
टाटा मोटर्स अपनी पुरानी और मशहूर गाड़ी सिएरा को फिर से लॉन्च करने जा रही है. सबसे पहले इसका इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) इस वित्तीय वर्ष के अंत तक आएगा. इसके बाद साल 2026 में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट भी लॉन्च होंगे. इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर का डीजल इंजन हो सकता है. टाटा सिएरा अपने आकर्षक डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाएगी. यह गाड़ी उन लोगों के लिए होगी जो स्टाइल और ताकत दोनों चाहते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संभावित कीमत 25 लाख रुपये तक हो सकती है.
महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट और XEV 7e (Mahindra XUV700 facelift and XEV 7e)
महिंद्रा अपनी पॉपुलर XUV700 का फेसलिफ्ट वर्जन साल 2026 की शुरुआत में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस नए मॉडल में बाहर की डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव होंगे, जैसे नई ग्रिल या हेडलाइट्स. अंदर का इंटीरियर भी अपडेट होगा, और इसमें नए और शानदार फीचर्स जोड़े जाएंगे. यह गाड़ी पुराने 2.0 लीटर पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी. इसके अलावा, महिंद्रा XEV 7e नाम से एक नई इलेक्ट्रिक SUV भी ला सकती है, जो पर्यावरण के अनुकूल होगी.
टोयोटा अर्बन क्रूजर BEV (Toyota Urban Cruiser BEV)
टोयोटा भी मारुति सुजुकी e विटारा की तरह ही एक इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है. इसका नाम अर्बन क्रूजर BEV होगा. यह गाड़ी भी e हार्टटेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनेगी और इसमें दो बैटरी ऑप्शन होंगे. इसकी रेंज e विटारा जैसी ही होगी, यानी 500 किलोमीटर से ज्यादा. हालांकि, इसका साइज और डिजाइन थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन फीचर्स लगभग वही होंगे. यह गाड़ी e विटारा के बाद लॉन्च होगी.
सोर्स: Gaadiwaadi.com, car dekho