अब Flipkart पर खरीद सकते हैं Royal Enfield की बाइक, 22 सितंबर में शुरू हो रही ऑनलाइन सेल
Royal Enfield अपनी पूरी 350cc रेंज Flipkart पर बेचने जा रहा है. इसमें Bullet 350, Classic 350, Hunter 350, Goan Classic 350 और Meteor 350 शामिल हैं. सुविधा फिलहाल बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में उपलब्ध होगी. बाइक की डिलीवरी और आफ्टर सेल्स सर्विस Royal Enfield के ऑथराइज डीलरों द्वारा दी जाएगी.
Royal Enfield अब ई-कॉमर्स की दुनिया में कदम रख रहा है. 22 सितंबर 2025 से कंपनी अपनी पूरी 350cc रेंज Flipkart पर बेचने जा रही है. इसमें Bullet 350, Classic 350, Hunter 350, Goan Classic 350 और Meteor 350 शामिल हैं. फिलहाल यह सुविधा बेंगलुरु, गुरुग्राम, कोलकाता, लखनऊ और मुंबई में उपलब्ध होगी. बाइक की डिलीवरी और आफ्टर सेल्स सर्विस Royal Enfield के ऑथराइज डीलरों द्वारा दी जाएगी. ग्राहकों को GST लाभ के साथ 350cc रेंज पर 22 हजार रुपये तक की कीमत में कटौती भी मिलेगी.
ऑनलाइन होगी खरीद
Royal Enfield ने Flipkart के साथ साझेदारी करके डिजिटल-फर्स्ट ग्राहकों तक अपनी बाइक पहुंचाने का रास्ता आसान किया है. अब ग्राहक ऑनलाइन बाइक चुन सकते हैं और ऑर्डर कर सकते हैं. अंतिम हेंडओवर डीलर के माध्यम से होगा ताकि खरीद का अनुभव व्यक्तिगत और सुविधाजनक रहे. इस कदम से कंपनी ने युवाओं को टारगेट किया है जो शोरूम के बजाय क्लिक पर भरोसा करते हैं.
कौन सी बाइकें उपलब्ध होंगी
Flipkart पर बिक्री के लिए Royal Enfield की पूरी 350cc रेंज उपलब्ध होगी. इसमें लोकप्रिय Bullet 350, Classic 350, Hunter 350, Goan Classic 350 और Meteor 350 शामिल हैं. ग्राहक अपनी पसंद की बाइक चुनकर ऑनलाइन खरीद सकते हैं. कंपनी का कहना है कि जल्द ही यह सुविधा और शहरों में भी उपलब्ध कराई जाएगी.
कीमत और टैक्स में फायदा
ग्राहकों को GST लाभ मिलेगा, जो 22 सितंबर से लागू होगा. इसके अलावा 350cc रेंज की बेस्टसेलिंग बाइकों पर 22 हजार रुपये तक की कीमत में कटौती की गई है. इस कदम से बाइक खरीदना और आसान और किफायती हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- क्या कार की स्टीयरिंग टाइट हो गई है? ये हैं असली वजहें; मिनटों में मिलेगा समाधान
Royal Enfield का मकसद
Royal Enfield का मकसद हमेशा मोटरसाइकिलिंग का अनुभव ज्यादा लोगों तक पहुंचाना रहा है. Flipkart के साथ साझेदारी से यह संभव होगा. ग्राहक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आसानी से बाइक खरीद सकेंगे और डीलर के माध्यम से सुरक्षित डिलीवरी भी सुनिश्चित होगी. यह कदम कंपनी के लिए डिजिटल युग में नई दिशा देगा.