1 साल में 1100% और 5 साल में 6900% रिटर्न, इस स्टॉक का दिखा भौकाल; FIIs ने भी भर-भरकर लगाया पैसा

इस छुटकू स्टॉक ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. बीते एक साल में इस स्टॉक ने 1100 फीसदी और 5 साल में 6900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. FIIs की खरीदारी और स्टॉक स्प्लिट जैसे फैक्टर्स ने इसे निवेशकों के लिए कुबेर का खजाना बना दिया है. जानें डिटेल में.

मल्टीबैगर स्टॉक Image Credit: money9live/CanvaAI

Multibagger Stock: शेयर बाजार में समय-समय पर कुछ ऐसे स्टॉक्स सामने आते हैं जो अपने निवेशकों को हैरान कर देने वाले रिटर्न देते हैं. ऐसा ही कमाल दिखाया है Blue Pearl Agriventures स्टॉक ने. इस छुटकू स्टॉक ने बीते एक साल में ही करीब 1100 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले पांच सालों में इसका रिटर्न चौंकाने वाला 6900 फीसदी तक पहुंच गया है. आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

2025 में ही बना मल्टीबैगर

साल 2025 में अब तक इस स्टॉक ने जबरदस्त तेजी दिखाई है. इसका भाव 6 रुपये से छलांग लगाकर 75 रुपये तक पहुंच गया. यही नहीं, इसका 52-वीक हाई 114.61 रुपये तक दर्ज किया जा चुका है. छोटे स्तर से शुरू होकर इस स्टॉक ने निवेशकों को शानदार मुनाफा दिया और मार्केट में चर्चा का विषय बन गया.

तेजी के पीछे बड़ी वजह

पिछले एक साल में स्टॉक की रैली का बड़ा कारण रहा है विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की आक्रामक खरीदारी. मार्च 2025 की तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि FIIs ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी तेजी से बढ़ाई है. जून, 2025 तक की बात करें उसके एफआईआई के पास कंपनी की 23.24 फीसदी की हिस्सेदारी है. जबकि दिसंबर तिमाही में उनके पास कंपनी का कोई भी शेयर नहीं था.

पहला स्टॉक स्प्लिट बना गेमचेंजर

कंपनी के स्टॉक में तेजी की एक अहम वजह इसका पहला स्टॉक स्प्लिट भी रहा. मार्च 2025 में कंपनी ने 1:10 के अनुपात में शेयरों का सब-डिवीजन किया. यानी 10 रुपये के एक शेयर को बांटकर 1 रुपये के 10 शेयर बना दिए गए. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 20 मार्च 2025 तय की गई थी. इस फैसले के बाद स्टॉक में जबरदस्त ट्रेडिंग वॉल्यूम और निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई.

क्या है शेयरों का प्रदर्शन?

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिवस यानी शुक्रवार, 19 सितंबर को कंपनी का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 78.75 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. हालांकि, पिछले 1 सप्ताह में महीनेभर में स्टॉक में गिरावट दिखी है लेकिन सालभर में शेयर के भाव काफी उपर चले गए. इस दौरान कंपनी ने अपने निवेशकों को 1,166.08 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 6,956.45 फीसदी तक चढ़ा है. मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 4,745 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.

कैसी है शेयर होल्डिंग पैटर्न?

जून, 2025 तक कंपनी के शेयरों का होल्डिंग पैटर्न कुछ इस तरह है-

  • रिटेल और अन्य- 76.68 फीसदी
  • फॉरेन इंस्टीट्यूशनल्स- 23.23 फीसदी
  • प्रमोटर्स- 0.08 फीसदी

बिजनेस का सफर

कंपनी की शुरुआत फोम और फोम आधारित प्रोडक्ट्स के कारोबार से हुई थी. बाद में इसने बिजनेस मॉडल में बदलाव करते हुए टेक्सटाइल सेक्टर में एंट्री की. वर्तमान में कंपनी का ध्यान पूरी तरह टेक्सटाइल बिजनेस पर है. इसके अलावा, कंपनी की तकनीकी और वित्तीय साझेदारी E-Wha Foam Korea Co. के साथ भी है, जिससे इसे वैश्विक स्तर पर सहयोग मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- इस कंपनी ने दिया 1700% का मल्टीबैगर रिटर्न, 1 लाख को बना दिया 18 लाख; आप भी रखें रडार पर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.