इन 3 रियल एस्टेट स्टॉक्स का है जलवा, 5 सालों में 400% तक का दिया रिटर्न; जानें क्या है ट्रिगर पाइंट

भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में कई सालों के ठहराव के बाद नई तेजी देखने को मिल रही है. डेवलपर्स नए प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं, जिससे मांग और निवेश आकर्षित हो रहे हैं. पिछले तीन साल में कई कंपनियों ने 20 से 30 फीसदी सालाना बिक्री और मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है. इस बार बढ़त वास्तविक कैश फ्लो और कम कर्ज के दम पर हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के 3 सबसे तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट स्टॉक्स जिन्हें साल 2026 में अपने वॉचलिस्ट में शामिल किया जा सकता है.

इस कंपनी के स्टॉक में हलचल Image Credit: CANVA/AI

Fastest Growing Real Estate Stocks: भारत के रियल एस्टेट सेक्टर में अब नए सिरे से तेजी देखने को मिल रही है. कई सालों के ठहराव के बाद इस क्षेत्र ने नए जोश के साथ कदम बढ़ाए हैं. अब डेवलपर्स नई-नई प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ी है और निवेशकों की भी नजरें इस सेक्टर पर टिकी हैं. पिछले तीन साल में कई रियल्टी कंपनियों ने 20 से 30 फीसदी तक सालाना बिक्री और मुनाफे में बढ़ोतरी दर्ज की है. खास बात यह है कि इस बार बढ़त सिर्फ दावों की नहीं, बल्कि एक्चुअल कैश फ्लो और कम कर्ज के दम पर हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं देश के 3 सबसे तेजी से बढ़ते रियल एस्टेट स्टॉक्स जिन्हें साल 2026 में अपने वॉचलिस्ट में शामिल किया जा सकता है.

Oberoi Realty

ओबेरॉय रियल्टी आवासीय, ऑफिस, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस करती है. कंपनी ने प्रीमियम क्वालिटी और समय पर प्रोजेक्ट डिलीवरी की मजबूत क्रेडिट बनाई है. पिछले तीन साल में इसकी बिक्री 25 फीसदी और मुनाफा 28 फीसदी की दर से बढ़ा है. Oberoi Realty ने FY25 में 54.7 बिलियन की कमाई और 22.3 बिलियन का नेट प्रॉफिट कमाया, वहीं उनके पास 21.6 बिलियन का ऑपरेटिंग कैश फ्लो भी था. कंपनी ने अपनी ग्रोथ के लिए दिल्ली, मुंबई और बोरिवली जैसे इलाकों में नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बनाई है.

शुक्रवार यानी 19 सितंबर को Oberoi Realty का शेयर 0.72 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,670.20 रुपये पर बंद हुआ. वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयर में 1.03 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,670 रुपये था. जब कि एक साल पहले कंपनी के शेयर में 10.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,670.20 रुपये का लाल निशान था. पांच साल में इसका शेयर 289 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,670 रुपये पर बंद रहा. Oberoi Realty का 19 सितंबर को मार्केट कैप 60,741 करोड़ रुपये था. 52 हफ्ते का वीक लो 1,451.95 रुपये और हाई वीक 2,343.65 रुपये रहा.

The Phoenix Mills

द फीनिक्स मिल्स देश की सबसे बड़ी रिटेल-आधारित मिक्स्ड-यूज डेवलपर है. कंपनी ने फीनिक्स पलाडियम, बेंगलुरु-पुणे-चेन्नई के मार्केटसिटी मॉल्स और हाल ही में फीनिक्स सिटाडेल व मॉल ऑफ द मिलेनियम जैसे फेमस प्रोजेक्ट बनाए हैं. पिछले तीन साल में इसकी बिक्री और मुनाफा क्रमशः 38 प्रतिशत और 58 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ा है. FY25 में कंसॉलिडेटेड राजस्व 38.6 बिलियन और EBITDA मार्जिन लगभग 57 प्रतिशत रहे. रिटेल कंजंप्शन 137.5 बिलियन और रिटेल रेंटल आय 19.5 बिलियन रही.

शुक्रवार यानी 19 सितंबर को The Phoenix Mills का शेयर 0.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,629.80 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक महीने में इसके शेयर में 4.38 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,629 रुपये था. एक साल पहले कंपनी के शेयर में 10.45 फीसदी की गिरावट के साथ 1,629.80 रुपये का लाल निशान था. पांच साल में इसका शेयर 413 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,629 रुपये पर बंद हुआ. The Phoenix Mills का 19 सितंबर को मार्केट कैप 58,276 करोड़ रुपये रहा. 52 हफ्ते का वीक लो 1,338 रुपये और हाई वीक 1,968 रुपये रहा.

Godrej Properties

गोदरेज प्रॉपर्टीज देश की प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर है. ब्रांड वैल्यू और ऑल-इंडिया प्रेजेंस इसकी बड़ी ताकत हैं. पिछले तीन साल में कंपनी की बिक्री और मुनाफा क्रमशः 39 प्रतिशत और 55 प्रतिशत की दर से बढ़ा है. FY25 में कुल आय 57 प्रतिशत बढ़ी, जबकि नेट प्रॉफिट लगभग दोगुना हुआ. कलेक्शन 49 प्रतिशत बढ़कर 170.5 बिलियन हुआ और ऑपरेटिंग कैश फ्लो 74.8 बिलियन पर पहुंचा.

शुक्रवार को Godrej Properties का शेयर 2.76 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,145.20 रुपये पर बंद हुआ. एक साल में इसके शेयर में 26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,145 रुपये का लाल निशान था. पांच साल में Godrej Properties का शेयर 133.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,145.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का 19 सितंबर को मार्केट कैप 64,612 करोड़ रुपये था. पिछले 52 हफ्ते में Godrej Properties का वीक लो 1,900 और हाई वीक 3,399 रुपये रहा.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

इसे भी पढ़ें- 40 रुपये से सस्ता! 15 दिन में प्रमोटर ने खरीदे 2 करोड़ शेयर, FCCB कन्वर्जन से बढ़ी रफ्तार; क्या आपने लगाया दांव?