₹1.29 लाख तक सस्ती हुई Maruti Suzuki की कारें, चौंका देंगे Wagnor-Baleno के दाम; जानें क्या है ताजा रेट
Maruti Suzuki ने कारों के दाम घटा दिए हैं ताकि ग्राहकों को GST दर में कटौती का फायदा मिल सके. कंपनी ने 22 सितंबर 2025 से नई कीमतें लागू की हैं. इस फैसले से S-Presso, Alto K10, Celerio, Wagon-R, Swift, Baleno, Dzire, Brezza और Grand Vitara जैसी कारें सस्ती हो गई हैं.
Maruti Suzuki GST rate cut: भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी कारों की कीमतों में बड़ी कटौती का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि वह सरकार द्वारा हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कमी का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी. यह नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी. कंपनी के इस कदम से एंट्री लेवल कारें और भी किफायती हो जाएंगी, और इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी.
सबसे ज्यादा सस्ती हुई एंट्री लेवल कारें
कंपनी ने कहा है कि एंट्री लेवल कारों पर सबसे ज्यादा राहत दी गई है. एस प्रेसो की कीमत में अधिकतम 1.29 लाख रुपये की कटौती की गई है, और इसकी नई शुरुआती कीमत 3.49 लाख रुपये हो गई है. इसी तरह, ऑल्टो K10 अब 3.69 लाख रुपये से शुरू होगी.
पॉपुलर मॉडल पर भी मिली राहत
पॉपुलर मॉडल, जैसे वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस और स्विफ्ट पर भी 70 हजार रुपये से ज्यादा की कटौती की गई है. अब वैगन आर की कीमत 4.98 लाख रुपये से शुरू होगी, जबकि स्विफ्ट की नई शुरुआती कीमत 5.78 लाख रुपये होगी.
Model | Reduction in Ex-Showroom Price (INR) | Starting Price (INR) |
---|---|---|
S-Presso | 1,29,600 | 3,49,900 |
Alto K10 | 1,07,600 | 3,69,900 |
Celerio | 94,100 | 4,69,900 |
Wagon-R | 79,600 | 4,98,900 |
Ignis | 71,300 | 5,35,100 |
Swift | 84,600 | 5,78,900 |
Baleno | 86,100 | 5,98,900 |
Tour S | 67,200 | 6,23,800 |
Dzire | 87,700 | 6,25,600 |
Fronx | 1,12,600 | 6,84,900 |
Brezza | 1,12,700 | 8,25,900 |
Grand Vitara | 1,07,000 | 10,76,500 |
Jimny | 51,900 | 12,31,500 |
Ertiga | 46,400 | 8,80,000 |
XL6 | 52,000 | 11,52,300 |
Invicto | 61,700 | 24,97,400 |
Eeco | 68,000 | 5,18,100 |
Super Carry | 52,100 | 5,06,100 |
प्रीमियम कारों पर भी कीमत कम
मारुति ने प्रीमियम सेगमेंट में भी राहत दी है. बलेनो की कीमत 5.98 लाख रुपये से, और डिजायर 6.25 लाख रुपये से शुरू होगी. ब्रेजा और फ्रॉन्क्स पर भी 1.12 लाख रुपये तक की कटौती हुई है. ग्रैंड विटारा की कीमत में 1.07 लाख रुपये की कमी की गई है, और अब यह 10.76 लाख रुपये से शुरू होगी. वहीं, अर्टिगा, एक्सएल6 और इन्विक्टो जैसी एमपीवी भी 40 से 60 हजार रुपये तक सस्ती हो गई हैं.
हर बजट के ग्राहकों को फायदा
कंपनी ने बताया कि इस प्राइस कट से छोटे कारोबारी और परिवार दोनों को फायदा होगा. ईको की कीमत अब 5.18 लाख रुपये से शुरू होगी, जबकि सुपर कैरी की कीमत 5.06 लाख रुपये हो गई है. कंपनी का कहना है कि इसका उद्देश्य हर वर्ग के ग्राहकों को राहत देना है.
ये भी पढ़ें- एक दिन में कितनी बार कट सकता है चालान, ट्रैफिक नियमों की ये है हकीकत, जानें कब-कब हो सकती है जेब ढीली?
कंपनी का बयान
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी, संजीव ग्रोवर ने कहा कि कंपनी ने जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देने का फैसला किया है. इस कदम से कंपनी की बिक्री और भारतीय यात्री वाहन बाजार दोनों को मजबूती मिलेगी.