Hurun India Report: भारत में 4 साल में दोगुने हुए अमीर, देश में अब 8.71 लाख मिलियनेयर परिवार

देश में अमीरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. इतनी तेजी से कि महज चार साल के भीतर देश में मिलियनेयर परिवारों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो गई है. Hurun India Wealth Report 2025 के मुताबिक देश में मिलियनेयर हाउसहोल्ड्स की संख्या अब बढ़कर 8.71 लाख पहुंच गई है.

भारत में बढ़ी अमीरों की संख्या Image Credit: CANVA/AI

Mercedes-Benz Hurun India Wealth Report 2025 के मुताबिक भारत में Rs 8.5 करोड़ या उससे ज्यादा नेटवर्थ वाले परिवारों की संख्या 2021 के 4.58 लाख से बढ़कर 2025 में 8.71 लाख हो गई. यानी देश में करोड़पति परिवारों की संख्या में करीब 90% का उछाल. आया है. देश में बढ़ती अमीरी का असर यह हुआ है कि अब देश के 0.31% घराने मिलियनेयर कैटेगरी में आते हैं, जबकि 2021 में यह आंकड़ा महज 0.17% था. वहीं, 2017 से 2025 के आंकड़ों को देखें, तो देश में मिलियनेयर परिवारों की संख्या में 445% का इजाफा हुआ है.

मुंबई मिलियनेयर की राजधानी

देश में सबसे ज्यादा 1.78 लाख मिलियनेयर हाउसहोल्ड्स के साथ महाराष्ट्र देश में शीर्ष पर है. वहीं, महाराष्ट्र में भी अकेले मुंबई में ही 1.42 लाख अमीर घरानों का घर है. इस तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई मिलियनेयर परिवारों की राधानी भी है.

चर्चा में दिल्ली और तमिलनाडु

देश की राजधानी दिल्ली में भी अमीरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. Mercedes-Benz Hurun India Wealth Report के मुताबिक दिल्ली 79,800 मिलियनेयर हाउसहोल्ड्स के साथ देश में दूसरे नंबर पर है. इसके बाद 72,600 करोड़पति परिवारों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है.

टॉप 10 स्टेट्स में 80% अमीर

रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की इकोनॉमी में सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूट करने वाले टॉप 10 राज्यों में देश के 80 फीसदी करोड़पति परिवार रहते हैं. वहीं, शहरों की बात करें, तो मुंबई के बाद दिल्ली 68,200 और बेंगलुरु 31,600 करोड़पति परिवारों के साथ शीर्ष पर हैं. इनके अलावा अहमदाबाद, पुणे, हैदराबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी ऐसे अमीर परिवारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

कैसे बने इतने लोग अमीर?

Hurun India Report में यह भी बताया गया है कि कैसे अचानक देश में अमीरों की तादाद इतनी तेजी से बढ़ रही है. अमीरों की संख्या बढ़ने में स्टॉक मार्केट में आई जबरदस्त ग्रोथ एक बड़ा कारण है. इसके अलावा देश में तेजी से फल-फूल रहा स्टार्टअप्स इकोसिस्टम और एंटरप्रेन्योरशिप का विस्तार भी अमीर परिवारों की संख्या बढ़ा रहा है. इसके साथ ही राज्यों में के स्तर पर आर्थिक विकास में हो रही तेजी ने भी देश में अमीर परिवारों की संख्या बढ़ाई है. इस तरह रिपोर्ट के मुताबिक इन तीन कारणों ने भारत में अमीर घरानों की संख्या बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

भारत का भविष्य: 20 लाख मिलियनेयर

Hurun India का अनुमान है कि अगले 10 साल में भारत में 17 से 20 लाख मिलियनेयर हाउसहोल्ड्स हो जाएंगे. हालांकि, चुनौती यह है कि मिलियनेयर ग्रोथ के बावजूद सिर्फ 5% ही 100 करोड़+ नेटवर्थ क्लब में पहुंच पाए हैं और 0.01% अरबपति बने हैं. इसे लेकर Hurun India के संस्थापक और चीफ रिसर्चर अनस रहमान जुनैद का कहना है कि भारत में तेजी से अमीर बनने वाले परिवार यह दिखाते हैं कि अब समृद्धि ज्यादा सुलभ हो रही है. यह देश की आर्थिक यात्रा का नया अध्याय है.