TATA ने लॉन्च किया ‘Festival of GST’, 2 लाख रुपये तक मिल रहा डिस्काउंट; लॉन्च प्राइस से भी कम हो गई गाड़ियों कीमत

टाटा मोटर्स ने ‘Festival of GST’ के तहत अपने पैसेंजर वाहनों पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देने की घोषणा की है. GST 2.0 के बाद कीमतों में हुई कटौती और फेस्टिव ऑफर का कंबिनेशन ग्राहकों को शानदार लाभ दे रहा है. नेक्सन पर 2 लाख, हारियर और सफारी पर क्रमशः 1.94 और 1.98 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. पंच, अल्ट्रोज और टिआगो भी आकर्षक कीमतों पर उपलब्ध हैं.

टाटा मोटर्स डिस्काउंट Image Credit: money9live.com

Tata Motors Discount: GST 2.0 के तहत गाड़ियों पर जीएसटी रेट में कमी के बाद टाटा मोटर्स ने एक जबरदस्त मुहिम शुरू की है. कंपनी ने ‘Festival of GST’ नाम से एक अभियान चलाते हुए अपने सभी पैसेंजर वाहनों पर जबरदस्त कीमतों में कटौती और अतिरिक्त डिस्काउंट की घोषणा की है. यह ऑफर 30 सितंबर, 2025 तक वैलिड रहेगा, जिसमें चुनिंदा मॉडल्स पर कुल 2 लाख रुपये तक का फायदा दिया जा रहा है. टाटा मोटर्स का यह फेस्टिवल कैंपेन जीएसटी में कटौती के बाद की गई कीमतों में कमी और त्योहारों के मौसम में अतिरिक्त डिस्काउंट का कंबिनेशन है.

टाटा नेक्सन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट

नेक्सन इस मामले में सबसे आगे है, जिस पर कुल 2 लाख रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिसमें 1.55 लाख रुपये की कीमत में कमी और 45,000 रुपये के अतिरिक्त लाभ शामिल हैं. हाल ही में लॉन्च किए गए कर्व पर भी 1.07 लाख रुपये के कुल लाभ दिए जा रहे हैं.

प्रीमियम एसयूवी हारियर और सफारी को क्रमशः 1.94 लाख रुपये और 1.98 लाख रुपये के लाभ मिल रहे हैं, जिससे यह फीचर-लोडेड एसयूवी सेगमेंट में और अधिक आकर्षक हो गए हैं. लोकप्रिय पंच कॉम्पैक्ट एसयूवी को 1.58 लाख रुपये के कुल लाभ मिल रहे हैं, जबकि अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को 1.76 लाख रुपये के लाभ मिल रहे हैं.

लॉन्च प्राइस से भी कम हुई कीमतें

कई टाटा मॉडलों की कीमतें अब उनकी मूल लॉन्च कीमतों पर या उससे नीचे हैं. पंच, जो अब 5.49 लाख रुपये से शुरू होता है, अपनी 2021 की लॉन्च कीमत पर वापस आ गया है. इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि 4.57 लाख रुपये वाली टिआगो अब अपनी 2020 की लॉन्च कीमत से भी कम पर उपलब्ध है.

टाटा मोटर्स पंच, नेक्सन और हारियर जैसे मॉडलों पर जीएसटी रेट कट से भी आगे बढ़कर अतिरिक्त फायदा दे रही है. उदाहरण के लिए, नेक्सन की कीमतों में 17.5 फीसदी की कमी की गई है.

टाटा मोटर्स वाहनों की नई कीमतें (जीएसटी 2.0 के बाद)

मॉडलनई कीमत (₹ लाख में)कीमत में कमी (₹)
Tata Tiago4.5775,000
Tata Tigor5.4881,000
Tata Punch5.491,08,000
Tata Altroz6.301,11,000
Tata Nexon7.311,55,000
Tata Curvv9.6567,000
Tata Harrier13.991,44,000
Tata Safari14.661,48,000

यह भी पढ़ें: सोमवार से बदलेगा टैक्स का हिसाब, सिन गुड्स से लग्जरी कार तक ये सामान हो जाएंगे महंगे; देखें पूरी लिस्ट