GST रिफॉर्म्स से बन गई ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत 4 लाख रुपये से कम; Alto-Kwid भी इससे पीछे

GST रिफॉर्म के बाद Maruti Alto, Renault Kwid और Maruti S-Presso जैसी कारें अब पहले से काफी सस्ती हो गई हैं. कार कंपनियों ने तुरंत अपने प्राइस लिस्ट अपडेट कर दिए हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि किस कार की कितनी कीमत घटी है और अब कौन-सी कार सबसे सस्ती है.

GST रिफॉर्म्स के बाद ये हैं 3 सबसे सस्ती कारें Image Credit: Money 9 Live

Cheapest car after GST rate cut: भारत सरकार ने हाल ही में GST रिफॉर्म किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की थी कि अब से 350 सीसी तक की गाड़ियों और मोटरसाइकिलों पर टैक्स घटा दिया जाएगा. इसका सीधा असर छोटे कार सेगमेंट पर पड़ा है. खासकर Maruti Alto, Renault Kwid और Maruti S-Presso जैसी कारें अब पहले से काफी सस्ती हो गई हैं. कार कंपनियों ने तुरंत अपने प्राइस लिस्ट अपडेट कर दिए हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि किस कार की कितनी कीमत घटी है और अब कौन-सी कार सबसे सस्ती है.

Maruti Alto

मारुति ऑल्टो भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कारों में से एक है. नई GST दर लागू होने के बाद इसकी कीमत में 59,600 रुपए से लेकर 99,600 रुपए तक की गिरावट आई है. सबसे सस्ता वेरिएंट अब 3,69,900 रुपये में उपलब्ध है.

वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतकितनी सस्ती हुई% गिरावट
STD (O)₹4,23,000₹3,69,900₹53,100-12.55%
LXI (O)₹4,99,500₹3,99,900₹99,600-19.94%
VXI (O)₹5,30,500₹4,49,900₹80,600-15.19%
VXI Plus (O)₹5,59,500₹4,99,900₹59,600-10.65%

Renault Kwid

रेनॉ क्विड भी एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है. इसकी कीमत में करीब 8.5 फीसदी तक की कटौती की गई है. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट अब ₹4,29,900 का हो गया है.

Maruti S-Presso

मारुति एस-प्रेसो को मिनी एसयूवी कहा जाता है. नई जीएसटी दर के बाद इसकी कीमत में 70,600 से लेकर 1,29,600 रुपए तक की गिरावट दर्ज हुई है. इसका सबसे सस्ता वेरिएंट अब 3,49,900 रुपये का है.

वेरिएंटपुरानी कीमतनई कीमतकितनी सस्ती हुई% गिरावट
STD (O)₹4,26,500₹3,49,900₹76,600-17.96%
LXI (O)₹4,99,500₹3,79,900₹1,19,600-23.94%
VXI (O)₹5,21,499₹4,29,900₹91,599-17.56%
VXI Plus (O)₹5,50,500₹4,79,900₹70,600-12.82%

ये भी पढ़े: 22 सितंबर से ड्राई फ्रूट्स-चॉकलेट पर कितना लगेगा GST, दोस्तों को दे रहे हैं ये दिवाली गिफ्ट, तो देखें पूरी लिस्ट