महीनेभर में 26% चढ़ा ये स्टॉक, अब प्रमोटर ग्रुप ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; LIC और SBI Life का भी जमा है भरोसा
इस स्मॉल कैप कंपनी के प्रमोटर ग्रुप ने ओपन मार्केट से 45 लाख शेयर खरीदकर हिस्सेदारी 19.17 फीसदी से बढ़ाकर 19.67 फीसदी कर ली है. वहीं, LIC और SBI Life ने अपनी हिस्सेदारी कायम रखी है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी तय की है और Q1FY26 में 13.5 फीसदी की मुनाफे की बढ़ोतरी दर्ज की है.

NBFC Promoter Group Increase Stake: नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी यानी NBFC Paisalo Digital सोमवार, 22 सितंबर को खबरों में रही. वजह रही कंपनी के प्रमोटर समूह की ओर से की गई नई खरीदारी. बीएसई पर फाइलिंग के जरिये कंपनी ने प्रमोटर ग्रुप ने नई खरीदारी की. कंपनी के प्रमोटर ग्रुप की इकाई Equilibrated Venture Cflow Pvt Ltd ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसने 22 सितंबर 2025 को ओपन मार्केट से 45 लाख इक्विटी शेयर खरीदे. ये सभी शेयर 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले हैं.
कितनी बढ़ी हिस्सेदारी?
इस सौदे से पहले, Equilibrated Venture Cflow के पास 17.29 करोड़ शेयर यानी कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 19.17 फीसदी हिस्सा था. अब इस खरीदारी के बाद होल्डिंग बढ़कर 17.74 करोड़ शेयर यानी 19.67 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है. ध्यान देने वाली बात है कि दिसंबर 2024 में भी इस प्रमोटर ग्रुप ने करीब 7.39 लाख शेयर खरीदे थे, जिससे कंपनी में 0.0823 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई गई थी.

LIC और SBI Life का भरोसा कायम
ताजा शेयरहोल्डिंग डेटा (जून 2025 तिमाही) के अनुसार, एलआईसी (LIC) और एसबीआई लाइफ (SBI Life) ने अपनी पुरानी हिस्सेदारी बनाए रखी. LIC के पास अब भी 6.2 करोड़ शेयर हैं. वहीं, SBI Life की हिस्सेदारी 7.75 लाख शेयरों पर कायम है. ये निवेश सितंबर 2020 से लगातार बने हुए हैं, जो इस NBFC के बिजनेस मॉडल और भविष्य की संभावनाओं में दोनों संस्थानों के भरोसे को दर्शाते हैं.
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय
कंपनी ने यह भी बताया कि 22 सितंबर 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया गया है. यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर रहेंगे, उन्हें डिविडेंड पाने का हक मिलेगा. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पहले मई 2025 में, मार्च तिमाही नतीजों के साथ, 10 फीसदी फाइनल डिविडेंड (0.10 रुपये प्रति शेयर) की सिफारिश की थी. इस पर अंतिम मंजूरी कंपनी की 33वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में 29 सितंबर 2025 को होगी.
कंपनी का तिमाही नतीजा
पेसालो डिजिटल ने FY26 की पहली तिमाही (Q1) में शानदार नतीजे दिए. कंपनी का नेट प्रॉफिट 13.5 फीसदी बढ़कर 47 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 41.5 करोड़ रुपये था. कुल आय 17.2 फीसदी बढ़कर 218.71 करोड़ रुपये रही, जबकि Q1FY25 में यह 186.55 करोड़ रुपये थी. ब्याज से होने वाली आय में जबरदस्त उछाल आया और यह 21.7 फीसदी बढ़कर 200.88 करोड़ रुपये हो गई.
क्या है शेयर का हाल
सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार, 22 सितंबर को कंपनी के शेयरों में गिरावट दिखी. कंपनी का शेयर 1.08 फीसदी टूटकर 38.53 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले एक साल में पेसालो डिजिटल का शेयर लगभग 35 फीसदी टूटा है. हालांकि, हाल के महीनों में इसमें रिकवरी दिखी है. पिछले 6 महीने में 8.76 फीसदी चढ़ा. वहीं, 3 महीने में 29 फीसदी तक की तेजी आई. सिर्फ 1 महीने में स्टॉक का भाव 28 फीसदी तक उछला है. शेयर ने दिसंबर 2024 में अपना 52-सप्ताह का उच्च स्तर 63.52 छुआ था, जबकि जून 2025 में यह फिसलकर 29.40 रुपये के निचले स्तर तक चला गया था. कंपनी का मार्केट कैप 3,531 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- H-1B वीजा मामले से IT सेक्टर में भूचाल, एक दिन में 1 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ; TCS, Infosys लहूलुहान
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानें- कितने बजे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, इस बार बदल गया टाइम

5 साल में 28,821% का दमदार रिटर्न, भाव ₹50 से भी कम; अब बोर्ड ने 15.50 लाख शेयर अलॉटमेंट पर दी मंजूरी

H-1B वीजा मामले से IT सेक्टर में भूचाल, एक दिन में 1 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ; TCS, Infosys लहूलुहान
