5 साल में 28,821% का दमदार रिटर्न, भाव ₹50 से भी कम; अब बोर्ड ने 15.50 लाख शेयर अलॉटमेंट पर दी मंजूरी
इस कंपनी ने 15.5 लाख नए इक्विटी शेयर अलॉट करने की मंजूरी दी है. कंपनी ने हाल ही में ऑयल इंडिया से 280 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर जीता और 0.20 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय की. स्टॉक ने 5 साल में 28,821 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है, हालांकि हाल में इसमें गिरावट देखी गई है.

HMPL Share Return and Allotment: डाइवर्सिफाइड बिजनेस में एक्टिव कंपनी हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (HMPL) ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसके बोर्ड ने नई इक्विटी शेयरों के अलॉटमेंट को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने बताया कि उसने 15,50,000 नए इक्विटी शेयर जिनके प्रति शेयर का फेस वैल्यू 1 रुपये है को 30 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर अलॉट किया है. यह अलॉटमेंट कंपनी की ओर से पहले जारी किए गए 1,55,000 वारंट्स के कन्वर्जन के बाद किया गया है.
डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट
ये वारंट्स नॉन-प्रमोटर्स निवेशक- सफीर आनंद और Resonance Opportunities Fund के पास थे. कंपनी को इन वारंट्स के लिए अंतिम भुगतान के रूप में करीब 3.49 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ, जिसके बाद ये इक्विटी शेयर में कन्वर्ट किए गए. आज कंपनी के शेयर फाइनल डिविडेंड के लिए एक्स-डेट पर भी चर्चा में रहे. HMPL ने 2024-25 वित्त वर्ष के लिए 0.20 रुपये प्रति शेयर (20 फीसदी) का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है.

इसके लिए 22 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की गई थी. रिकॉर्ड डेट वह दिन होता है, जिस पर कंपनी यह तय करती है कि डिविडेंड या अन्य कॉर्पोरेट एक्शन पाने के लिए कौन से शेयरधारक पात्र होंगे. यह डिविडेंड भुगतान कंपनी की 33वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में, 29 सितंबर 2025 को, शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद किया जाएगा.
ऑयल इंडिया से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
कंपनी ने हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. HMPL की सब्सिडियरी ने ऑयल इंडिया लिमिटेड से 280.1 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता है. यह कॉन्ट्रैक्ट ड्रिलिंग रिग किराए पर देने के लिए दिया गया है. यह ऑर्डर Quippo Oil and Gas Infrastructure को मिला है, जिसे हाल ही में हजूर मल्टी प्रोजेक्ट्स ने अधिग्रहित किया था.
कैसा है शेयर का प्रदर्शन?
सोमवार, 22 सितंबर को कंपनी के शेयर लाल में निशान में कारोबार करते हुए बंद हुए. स्टॉक में 1.22 फिसदी की गिरावट देखी गई जिसके बाद स्टॉक 40.65 रुपये पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. पिछले कुछ समय से हुजूर का स्टॉक में गिरावट देखी जा रही है. महीनेभर में कंपनी ने 9.96 फीसदी की नेगेटिव रिटर्न दिया है, वहीं, सालभर में इसके स्टॉक का भाव 31.12 फीसदी तक टूटा है. लेकिन लॉन्ग टर्म में कंपनी ने अपने निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है. 3 साल में 571 फीसदी और 5 साल के दौरान स्टॉक ने 28,821 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 923 करोड़ रुपये दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-महीनेभर में 26% चढ़ा ये स्टॉक, अब प्रमोटर ग्रुप ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; LIC और SBI Life का भी जमा है भरोसा
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

दिवाली के दिन एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानें- कितने बजे होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, इस बार बदल गया टाइम

महीनेभर में 26% चढ़ा ये स्टॉक, अब प्रमोटर ग्रुप ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी; LIC और SBI Life का भी जमा है भरोसा

H-1B वीजा मामले से IT सेक्टर में भूचाल, एक दिन में 1 लाख करोड़ का मार्केट कैप साफ; TCS, Infosys लहूलुहान
