भारत में लॉन्च हुई 5 सीटर Skoda Kodiaq Lounge, जानिए फीचर और कीमत
स्कोडा ने कोडियाक एसयूवी में लाउंज नाम से एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है. नया लाउंज वेरिएंट अब कोडियाक के एंट्री-लेवल वेरिएंट के रूप में उपलब्ध है. यह स्पोर्टलाइन और सेलेक्शन L&K वेरिएंट से नीचे है. अन्य वेरिएंट के विपरीत, स्कोडा कोडियाक, स्कोडा एसयूवी का 5 सीटर एडिशन है.
स्कोडा ऑटो इंडिया ने Kodiaq रेंज में एक नया एंट्री-लेवल Lounge वेरिएंट लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे स्पोर्टलाइन और सेलेक्शन L&K वेरिएंट से नीचे उतारा है और इसे 7 की बजाय 5 सीटों के साथ पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 39.99 लाख रुपये है. इसमें मून व्हाइट, मैजिक ब्लैक और ग्रेफाइट ग्रे रंग विकल्प उपलब्ध हैं. इस किफायती वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. आइए आपको इस कार के बारे में विस्तार से बताते हैं.
Kodiaq Lounge के फीचर
नई Kodiaq Lounge के फीचर में 9 एयरबैग, 18 इंच के अलॉय व्हील, बाहर की तरफ मैट डार्क क्रोम इंसर्ट, ग्रे सुएडिया फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पैनोरमिक सनरूफ, 10.25 इंच का वर्चुअल कॉकपिट, 10.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन मिररिंग, वायरलेस चार्जर, रियर सन ब्लाइंड्स और स्मार्ट डायल शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें टू-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ABS, EBD, ऑल-LED लाइटिंग, रूफ रेल्स, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ड्राइव मोड्स और कई USB-C चार्जिंग पोर्ट भी उपलब्ध हैं.
Kodiaq Lounge में अपर वेरिएंट वाली कौन सी चीजें नहीं मिलेंगी
Skoda Kodiaq Loung वेरिएंट में अपर वेरिएंट की तुलना में कुछ फीचर नहीं दिये गये हैं. इस वेरिएंट में ड्राइवर को नींद आने की पहचान वाला सेंसर, इलुमिनेटेड ग्रिल, इलेक्ट्रिक टेलगेट के लिए वर्चुअल पेडल फंक्शन, 360-डिग्री कैमरा, इंटेलिजेंट पार्क असिस्ट और कैंटन म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर नहीं दिये गए हैं.
Skoda Kodiaq की वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें
Kodiaq Lounge को 39.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है. वहीं, इसके स्पोर्टलाइन (Sportline) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत ₹43.76 लाख है. इसके अलावा Kodiaq के टॉप मॉडल लॉरिन & क्लेमेंट (Laurin & Klement) की एक्स-शोरूम कीमत ₹45.96 लाख है.
इंजन
Kodiaq Loung में भी वही 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और DSG गियरबॉक्स दिया गया है जो Kodiaq के बाकी वेरिएंट में मिलता है. यह 200 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 320 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. यह 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ 7 स्पीड DSG गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, ऑफरोड और स्नो ड्राइविंग मोड उपलब्ध हैं. इसके अलावा, एक कस्टमाइजेबल इंडिविजुअल ड्राइविंग मोड भी उपलब्ध है. इसका मतलब यह है कि परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं किया गया है.