नई Himalayan Mana Black Edition लॉन्च, इन शानदार एडवेंचर फीचर से है लैस; जानें क्या है कीमत
Royal Enfield ने Himalayan Mana Black Edition को 3.37 लाख रुपये में लॉन्च किया है. इसमें नया ब्लैक कलर स्कीम, मैट ग्रे एक्सेंट और फैक्टरी फिटेड एडवेंचर एक्सेसरी पैक दिया गया है. बाइक में स्टैंडर्ड Himalayan 450 वाला ही 452 सीसी इंजन मिलता है जो 40 एचपी और 40 एनएम टार्क देता है.
Royal Enfield ने Himalayan Mana Black Edition को भारत में पेश कर दिया है. इसे इस महीने की शुरुआत में EICMA 2025 में दिखाया गया था और अब Motoverse 2025 में इसे लॉन्च कर दिया गया है. यह स्पेशल एडिशन मॉडल नए कलर स्कीम और फैक्टरी फिटेड एक्सेसरी पैक के साथ आता है. इसमें वही इंजन दिया गया है जो स्टैंडर्ड Himalayan 450 में मिलता है. नई एडिशन को ज्यादा प्रीमियम लुक देने के लिए कई विजुअल बदलाव किए गए है. कंपनी ने इसकी बुकिंग देशभर में शुरू कर दी है.
नए एडिशन में क्या खास है
Royal Enfield Himalayan Mana Black Edition को खास बनाने के लिए कई विजुअल और एक्सेसरी बदलाव जोड़े गए है. इसमें फुल ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है जिसके साथ मैट ग्रे एक्सेंट जोड़ी गई है. बाइक को एडवेंचर राइडिंग स्टाइल देने के लिए यह बदलाव किए गए है. डिजाइन में बाकी पार्ट्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही रखे गए है.
फैक्टरी फिटेड एक्सेसरीज का पैक
Mana Black Edition में कई एक्सेसरी आइटम पहले से लगाए गए है. इसमें डुप्लिकेट गार्ड, ट्यूबलैस वायर स्पोक व्हील्स, हाई मांटेड फ्रंट मडगार्ड और नई रैली सीट दी गई है. ऊंची और सपाट रैली सीट एडवेंचर टूरिंग को बेहतर बनाती है. यह सभी फीचर स्टैंडर्ड मॉडल में अलग से जोड़ने पड़ते है.
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
इस एडिशन में स्टैंडर्ड Himalayan 450 वाला ही 452 सीसी सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 40 एचपी की पावर और 40 एनएम का टार्क देता है. सस्पेंशन ट्रेवल दोनों तरफ 200 एमएम का ही रखा गया है. ब्रेकिंग हार्डवेयर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- 2025 में लेना है कॉम्पैक्ट SUV, ये रहे टॉप-9 ऑप्शन, लुक-फीचर एक से बढ़कर एक
कीमत और बुकिंग की जानकारी
Royal Enfield ने Mana Black Edition की कीमत 3.37 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी है. यह स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले महंगी है, जिसकी कीमत 3.06 लाख से 3.20 लाख रुपये के बीच है. इस नए एडिशन की बुकिंग सभी डीलरशिप, कंपनी की ऐप और वेबसाइट पर शुरू कर दी गई है.