Toyota ने 11500 Urban Cruiser Hyryder किए रिकॉल, हो सकता है ये फॉल्‍ट; कहीं आपकी SUV भी नहीं है शामिल

Toyota Kirloskar Motor ने Urban Cruiser Hyryder SUV के 11529 यूनिट रिकॉल किए है. कंपनी इन गाड़ियों में लगे Combination Meter की जांच और जरुरत पड़ने पर बदलाव करेगी. ये वाहन 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बने है. Toyota ने कहा कि यह कदम ग्राहक सुरक्षा और क्वालिटी मानकों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. प्रभावित ग्राहकों से डीलर सीधे संपर्क करेंगे.

Toyota Kirloskar Motor ने Urban Cruiser Hyryder SUV के 11529 यूनिट रिकॉल किए है. Image Credit:

Toyota Urban Cruiser Hyryder: कंपनी ने अपनी SUV Urban Cruiser Hyryder के 11529 यूनिट की जांच के लिए रिकॉल जारी किया है. यह सभी गाड़िया दिसंबर 2024 से अप्रैल 2025 के बीच बनाई गई थीं. कंपनी का कहना है कि इसमें लगे Combination Meter में गलती पाई जा सकती है. इसलिए वाहन को टेस्ट के लिए बुलाया जा रहा है. यदि पार्ट खराब मिला तो इसे मुफ्त में बदला जाएगा. कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों की सुरक्षा और भरोसे को प्राथमिकता देना है.

वाहन कब और क्यों बनाए गए थे

Toyota ने बताया कि रिकॉल में शामिल ये यूनिट 9 दिसंबर 2024 से 29 अप्रैल 2025 के बीच बनाई हुए थे. इस दौरान कंपनी ने पाया कि कुछ गाड़ियों में Combination Meter में तकनीकी गलती आ सकती है. कंपनी का कहना है कि यह जांच एक प्रिवेंटिव कदम है ताकि ड्राइवर को सही समय पर सही जानकारी मिलती रहे. यही वजह है कि इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों को बुलाया जा रहा है. कंपनी ने इसे स्वैच्छिक रिकॉल बताया.

कंपनी ग्राहकों से कैसे संपर्क करेगी

Toyota Kirloskar Motor ने कहा कि डीलरशिप प्रतिनिधि सीधे प्रभावित ग्राहकों से संपर्क करेंगे. ग्राहकों को उनके वाहन की जांच के लिए बुलाया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया बिना किसी शुल्क के की जाएगी. कंपनी का लक्ष्य है कि ग्राहक को परेशानी न हो और समस्या का समाधान जल्दी हो. Toyota का दावा है कि वह ग्राहक प्रथम नीति पर काम करती है.

ये भी पढ़ें- भारतीय बाजार में होंडा की अगली बड़ी चाल, 2026 से 4 ग्लोबल मॉडल भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी

पहले भी हुई हैं Toyota की रिकॉल

Toyota ने इससे पहले भी अक्टूबर में कुछ मॉडल वापस बुलाए थे. इनमें Camry, Vellfire और Land Cruiser शामिल थे. उस समय Parking Assist ECU सॉफ्टवेयर को अपडेट करना आवश्यक था. कंपनी का कहना है कि वह क्वालिटी स्टैंडर्ड को लेकर सख्त रुख रखती है. इसी वजह से नीति के तहत समय-समय पर वाहन जांचे जाते हैं. Toyota ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई करने के लिए जानी जाती है.