भारतीय बाजार में होंडा की अगली बड़ी चाल, 2026 से 4 ग्लोबल मॉडल भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी
होंडा अगले कुछ सालों में भारतीय बाजार में बड़ी एंट्री की तैयारी कर रही है. कम्पनी 2030 तक कुल 10 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें से कम से कम 4 ग्लोबल मॉडल सीधे भारत में पेश किए जाएंगे. 2026 में जेड-आर-वी और प्रिल्यूड की एंट्री होगी, जबकि 2027 में होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी जीरो अल्फा लॉन्च करेगी.
Honda India Launch: भारत के कार बाजार में आने वाले साल होंडा के लिए बेहद अहम साबित होने वाले हैं. कम्पनी ने 2030 तक कुल 10 नये मॉडल लांच करने की रणनीति बनाई है, जिनमें से कम से कम 4 मॉडल ग्लोबल लाइनअप से सीधे भारतीय सड़कों पर उतरेंगे. अगले 1.5 साल में होंडा के लोकल मैन्युफैक्चरिंग वाले हाई-वॉल्यूम मॉडल तैयार होंगे, लेकिन उस दौरान ब्राण्ड अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए एक के बाद एक प्रीमियम ग्लोबल कारें पेश करेगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले 2026 में आने वाला मॉडल होगा होंडा जेड-आर-वी, जिसके बाद कम्पनी एक स्पोर्ट्स कूपे प्रिल्यूड, फिर अपना पहला ई-वी मॉडल जीरो अल्फा, और इसके बाद प्रीमियम इम्पोर्टेड मॉडल जीरो एसयूवी भारतीय बाजार में उतारेगी.
होंडा ZR-V
होंडा जेड-आर-वी एक ग्लोबल कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो कम्पनी की HR-V और CR-V के बीच स्थित है. भारत में इसे 181 hp हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाया जाएगा, जिसका बेस 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन होगा. इसकी 0-100 km/h स्प्रिंट टाइमिंग 7.8 सेकेंड है और टॉप स्पीड 173 km/h. फ्यूल एफिशिएंसी भी आकर्षक है, जो WLTC मानक पर 22.1 km/l मिलती है. यह मॉडल होंडा के हाइब्रिड पोर्टफोलियो को भारत में और मजबूत करेगा.
होंडा Prelude
जेड-आर-वी के साथ ही 2026 में आने वाला दूसरा ग्लोबल मॉडल होगा होंडा प्रिल्यूड. जापान में हाल ही में लॉन्च हुए इस 2+2 सीटिंग लेआउट वाली स्पोर्ट्स कूपे की रियर सीटें बच्चों के लिए अधिक उपयुक्त मानी जाती हैं. यह भी उसी 181 hp हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी. इसका 0-100 km/h टाइम 8.2 सेकेंड है और टॉप स्पीड 188 km/h तक जाती है. बॉडी डिजाइन के कारण इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 23.6 km/l तक पहुंच जाती है, जो इसे अपने सेगमेंट में खास बनाती है.
होंडा 0 Alpha
2027 की शुरुआत में होंडा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार जीरो अल्फा भारत में पेश करेगी. यह एक एसयूवी होगी और भारत में ही मैन्युफैक्चर की जाएगी. सेगमेंट के लिहाज से यह हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक और मारुति ई-विटारा जैसी कारों से मुकाबला करेगी, लेकिन प्राइसिंग हाई-एंड रखी जाने की उम्मीद है, ताकि इसे प्रीमियम पोजिशनिंग दी जा सके.
होंडा 0 SUV
जीरो अल्फा के बाद भारत में आएगी होंडा की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी जीरो एसयूवी, जिसे अमेरिका से CBU के रूप में इम्पोर्ट किया जाएगा. इसे ब्राण्ड-बिल्डिंग मॉडल माना जा रहा है, जिसका लक्ष्य टेस्ला मॉडल वाई जैसे हाई-एंड विकल्पों से मुकाबला करना होगा.
यह भी पढ़ें: कार की छोटी खराबी पर 15 हजार का बिल! सिर्फ 10 रुपए में ठीक हो सकती है समस्या; जानें कैसे
Latest Stories
कार की छोटी खराबी पर 15 हजार का बिल! सिर्फ 10 रुपए में ठीक हो सकती है समस्या; जानें कैसे
अगले महीने लॉन्च होंगी 7 दमदार SUV, लिस्ट में शामिल है ये कंपनियां; जानें क्या है खासियत
Sierra में बेहद खास हैं ये 5 फीचर, Tata की किसी कार में नहीं है ये फैसिलिटी; सेफ्टी का रखा गया है खास ध्यान
