दुबई में एयर शो के दौरान क्रैश हुआ तेजस MK-1, पायलट की हुई मौत, IAF ने दिए जांच के आदेश

भारतीय वायुसेना के अनुसार, LCA तेजस लड़ाकू विमान 19 नवंबर 2025 को दुबई एयर शो 2025 में अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एरोबैटिक यानी हवाई करतब दिखा रहा था. इसी दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया.

तेजस विमान क्रैश

दुबई एयर शो में उड़ान प्रदर्शन के दौरान भारतीय लड़ाकू विमान तेजस MK-1 क्रैश हो गया है, जिसमें पायलट की मौत हो गई है. इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी. भारतीय वायुसेना के अनुसार, LCA तेजस लड़ाकू विमान 19 नवंबर 2025 को दुबई एयर शो 2025 में अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एरोबैटिक यानी हवाई करतब दिखा रहा था. इसी दौरान विमान हादसे का शिकार हो गया. घटना कैसे हुई, इसकी पूरी जानकारी फिलहाल जुटाई जा रही है. भारतीय वायुसेना का कहना है कि मामले की जांच जारी है.

वायुसेना का तेजस जेट क्रैश होने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 2024 में राजस्थान के पोकरण में युद्धाभ्यास के दौरान इंजन फेल होने की वजह से तेजस क्रैश हो गया था. न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, स्थानीय समयानुसार लगभग दोपहर 2:10 बजे हुआ. हादसे के बाद हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं उठता देखा गया. घटनास्थल पर इमरजेंसी टीमें तुरंत पहुंच गईं,

क्या है तेजस विमान की खासियत ?

तेजस भारत का स्वदेशी 4.5-जनरेशन फाइटर जेट है, जिसे लड़ाकू अभियानों, क्लोज कॉम्बैट और ग्राउंड अटैक मिशनों के लिए तैयार किया गया है. यह वायुसेना और नौसेना दोनों के लिए सिंगल-सीट और ट्विन-सीट ट्रेनर वर्जन में उपलब्ध है. तेजस का डिजाइन इसे जमीनी और समुद्री दोनों तरह के ऑपरेशनों में सक्षम बनाता है.

एचएएल (HAL) की वेबसाइट के मुताबिक, इसका आधुनिक वर्जन LCA Mk1A कई उन्नत तकनीकों से लैस है. इसमें एईएसए रडार, एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट, रडार वॉर्निंग सिस्टम, जेमिंग सिस्टम, डिजिटल मैप जेनरेटर, स्मार्ट मल्टीफंक्शन डिस्प्ले, इंटरोगेटर-ट्रांसपोंडर सिस्टम और आधुनिक रेडियो अल्टीमीटर जैसी सुविधाएं शामिल हैं. ये सभी मिलकर इसकी लड़ाकू क्षमता और सर्वाइवेबिलिटी को काफी बढ़ाती हैं.

इसे भी पढ़ें- देश में लागू हुआ नया श्रम कानून, न्यूनतम वेतन, ग्रेच्युटी और हेल्थ बेनिफिट पर मिलेंगे ये फायदे, जानें डिटेल

जुटी थीं दुनियाभर की एयरोस्पेस कंपनियां

दरअसल दुबई एयर शो में इंटरनेशनल विमानों का प्रदर्शन किया जा रहा है. यहां दुनिया की बड़ी एयरोस्पेस कंपनियां, एयरलाइंस, एयर फोर्सेज और टेक्नोलॉजी कंपनियां अपने नए विमान, हेलिकॉप्टर, हथियार सिस्टम और एरोस्पेस टेक्नोलॉजी दिखाती हैं. बता दें पांच दिवसीय एयरशो का शुक्रवार आखिरी दिन था. दुबई एयर शो की शुरुआत 1989 हुई थी. इसे दुबई के अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट में हर दो साल पर आयोजित किया जाता है. यह लगातार तीसरी बार है जब तेजस इसमें शामिल हुआ था.