इलेक्ट्रिक की दुनिया में Royal Enfield की एंट्री, 2027 में लॉन्च होगी Flying Flea, जानें क्या होंगी खासियतें
Royal Enfield का Flying Flea ब्रांड कंपनी की EV दुनिया में एक बड़ी एंट्री करने वाली है. क्लासिक डिजाइन और हाई-टेक फीचर्स के साथ FF.C6 और FF.S6 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें EV सेगमेंट में एक प्रीमियम अनुभव देंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक इस बाइक की क्या खासियत है.
Royal Enfield अब सिर्फ क्लासिक पेट्रोल बाइक्स तक सीमित नहीं रहना चाहती. बल्कि कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड Flying Flea को लॉन्च कर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में कदम रखने जा रही है. मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में Eicher Motors के मैनेजिंग डायरेक्टर और Royal Enfield के CEO बी गोविंदराजन ने बताया कि यह ब्रांड FY27 में भारत में लॉन्च होगा, जबकि इसकी पहली एंट्री विदेशी बाजारों में होगी. हालांकि भारत और विदेशी लॉन्च के बीच सिर्फ कुछ महीनों का ही गैप रखा जाएगा.
Royal Enfield का हाई-टेक इलेक्ट्रिक ब्रांड
गोविंदराजन के मुताबिक Flying Flea एक इन-हाउस इलेक्ट्रिक अर्बन मोबिलिटी ब्रांड है, जिसे खास तौर पर लाइटवेट, हाई-टेक और कम्फर्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए तैयार किया गया है. यह ब्रांड उन लोगों के लिए है जो स्कूटर से बोर हो चुके हैं और जिन्हें शहर में बाइक जैसी परफॉर्मेंस चाहिए लेकिन हल्के और आसान हैंडलिंग वाले फॉर्मेट में.
Flying Flea का पहला मॉडल FF.C6 है, जिसे 2024 में मिलान, इटली में हुए इंटरनेशनल मोटरसाइकिल शो EICMA में पेश किया गया था.
FF.C6 की क्या रहेगी खासियत?
- क्लासिक डिजाइन के साथ इलेक्ट्रिक ट्विस्ट है.
- गर्डर फोर्क सस्पेंशन.
- फोर्ज्ड एल्युमिनियम फ्रेम.
- फिन्ड डिजाइन वाला मैग्नीशियम बैटरी केस.
- राउंड टचस्क्रीन क्लस्टर.
- Flying Flea का इन-हाउस सॉफ्टवेयर और वाहन कंट्रोल यूनिट (VCU).
क्या रहेगी दूसरे मॉडल की खासियत?
दूसरा इलेक्ट्रिक मॉडल FF.S6 एक Scrambler-स्टाइल है. इसमें
- उलटा (Upside-down) फ्रंट फोर्क सस्पेंशन.
- स्टैगर्ड (अलग-अलग आकार वाले) व्हील्स.
- लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन (लंबी रेंज वाला सस्पेंशन).
- कनेक्टेड टेक स्टैक और स्विचेबल ABS.
- नेविगेशन और स्नैपड्रैगन आधारित सिस्टम.
- ऐप और स्मार्टवॉच से कनेक्टिविटी.
ग्लोबल ब्रांड बनाने की तैयारी
Royal Enfield Flying Flea को एक ग्लोबल EV ब्रांड बनाना चाहता है. UK और India में 200 से ज्यादा इंजीनियर्स मोटर, बैटरी, BMS और सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं. चेन्नई के वल्लम वडगल प्लांट में Flying Flea के लिए एक खास मैन्युफैक्चरिंग स्पेस भी तैयार किया गया है. कंपनी पेरिस, लंदन और इटली जैसे शहरों में Flying Flea की पहली स्टोर लोकेशन फाइनल कर रही है. भारत में भी कुछ जगहें तय हो चुकी हैं. शुरुआत में Flying Flea Royal Enfield के मौजूदा शो-रूम से ही ऑपरेट होगा, लेकिन अपनी अलग पहचान और कस्टमर जर्नी के साथ.
Royal Enfield की मौजूदा ICE लाइनअप ने बनाया रिकॉर्ड
भले EV मॉडल अभी लॉन्च नहीं हुए, लेकिन कंपनी की पेट्रोल बाइक पोर्टफोलियो ने Q2 FY26 में कमाल कर दिया. तिमाही में 3,27,067 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री की है. 22 सितंबर से 24 अक्टूबर तक चले 33-दिन के फेस्टिव पीरियड में बिक्री 50 फीसदी बढ़ी है. इनमें Hunter 350, Bullet 350, Classic 350, Meteor 350, Scram 440, Guerrilla 450, Himalayan 450, Classic 650, Bear 650, Shotgun 650, Super Meteor 650, Interceptor 650 और Continental GT 650 जैसी बाइक्स बिक्री में अहम योगदान दे रही हैं.
GST रेट में बदलाव और RE की मांग
GST 2.0 में 350cc तक की बाइक्स पर टैक्स 18 फीसदी, जबकि इससे ऊपर वाली बाइक्स पर 40 फीसदी स्लैब है. पहले GST 28 फीसदी था और 350cc से ऊपर की बाइक्स पर 3 फीसदी सेस लगती थी, जिससे कुल टैक्स 28 से 31 फीसदी तक जाता था. गोविंदराजन ने कहा कि 350cc तक की बाइक्स पर GST कटौती स्वागतयोग्य है. लेकिन कंपनी सरकार से एक समान 18 फीसदी स्लैब की मांग कर रही है ताकि 450cc और 650cc बाइक्स को भी स्केल मिले और उन्हें ग्लोबल मार्केट में अधिक मजबूती से ले जाया जा सके.
इसे भी पढ़ें- Sunroof वाली कार का शौक पड़ न जाए महंगा, खरीदने से पहले जान लें ये 4 बड़े नुकसान