Skoda और Volkswagen ने 5 मॉडल किए रिकॉल, सीटबेल्ट की समस्या को बताया वजह; चेक करें लिस्ट
स्कोडा और फॉक्सवैगन ने सीटबेल्ट की समस्या के कारण पांच कार मॉडल्स को वापस मंगवाया है. स्कोडा ने अपनी तीन कारों- काइलैक, कुशाक और स्लाविया को रिकॉल किया है.कुल 860 गाड़ियां प्रभावित हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि इन गाड़ियों में क्ववालिटी चेक के दौरान समस्या पाई गई. फॉक्सवैगन ने अपनी दो कारों विर्टस और टाइगन को रिकॉल किया है.
Skoda and Volkswagen Recall: स्कोडा और फॉक्सवैगन ने सीटबेल्ट की समस्या के कारण पांच कार मॉडल्स को वापस मंगवाया है. इस साल यह दूसरी बार है जब सीटबेल्ट के लिए रिकॉल हुआ है. कुल 1,821 गाड़ियां इस रिकॉल का हिस्सा हैं. इससे पहले मई में 47,235 गाड़ियां रिकॉल की गई थीं. यह रिकॉल उन गाड़ियों के लिए है जो दिसंबर 2021 से मई 2025 के बीच बनीं.
स्कोडा की गाड़ियां
स्कोडा ने अपनी तीन कारों- काइलैक, कुशाक और स्लाविया को रिकॉल किया है.कुल 860 गाड़ियां प्रभावित हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कहा कि इन गाड़ियों में क्ववालिटी चेक के दौरान समस्या पाई गई. इन गाड़ियों के सीटबेल्ट में धातु का आधार टूट सकता है या गलत पार्ट्स लगे हैं, जिसके कारण सीटबेल्ट काम नहीं करेगा.
फॉक्सवैगन की गाड़ियां
फॉक्सवैगन ने अपनी दो कारों विर्टस और टाइगन को रिकॉल किया है. कुल 961 गाड़ियां प्रभावित हैं. यह समस्या भारत में बनी गाड़ियों में है. फॉक्सवैगन की आयात की गई गाड़ियां जैसे गोल्फ GTI और टिगुआन R लाइन इस रिकॉल का हिस्सा नहीं हैं.
हालांकि, एक अलग मामले में फॉक्सवैगन की पोलो, पासाट, टाइगो, ID 7, ID 7 टूरर और ID बज़ को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरी सुरक्षा समस्याओं के कारण रिकॉल किया गया है.
आप क्या करें?
अगर आपकी गाड़ी इस रिकॉल का हिस्सा है, तो कंपनी आपसे सीधे संपर्क करेगी. आप चाहें तो स्कोडा या फॉक्सवैगन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी गाड़ी का VIN नंबर डालकर चेक कर सकते हैं. यह मरम्मत मुफ्त होगी, लेकिन कंपनी ने अभी समयसीमा नहीं बताई है. अगर आपकी गाड़ी स्कोडा काइलैक, कुशाक, स्लाविया, फॉक्सवैगन विर्टस या टाइगन है और दिसंबर 2021 से मई 2025 के बीच बनी है, तो तुरंत अपनी गाड़ी की जांच करें. यह आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़े: कम्युनिस्ट देश वियतनाम से Vinfast का सरप्राइज, भारत में एंट्री से TATA-Mahindra के लिए कितना बड़ा खतरा