चिलचिलाती गर्मी में अपनी कार का ऐसे रखें ध्यान, पेंट से लेकर पार्ट्स तक हमेशा रहेंगे सुरक्षित; अपनाएं ये 5 टिप्स
Summer car care Tips: हाई टेंपरेंचर वाहन के अलग-अलग कॉम्पोनेंट की उम्र को बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज कर देता है. लंबे समय तक सीधे सूर्य की रोशनी में रहने से कार और टू-व्हीलर्स दोनों ही प्रभावित होते हैं. इसलिए गर्मी के मौसम में आपको अपनी कार का खास ध्यान रखना चाहिए, ताकी कोई नुकसान न हो.

Summer car care Tips: जिस तरह आपको चिलचिलाती गर्मी से बचने की जरूरत होती है, उसी तरह आपकी कार को भी कड़ी धूप से सेफ्टी की जरूरत होती है. सभी प्रमुख कार मैन्युफैक्चरर गर्मियों में कार की मेंटेनेंस की सलाह देते हैं. गर्मी में गाड़ियां तेजी से पुराने होने लगती हैं. हाई टेंपरेंचर वाहन के अलग-अलग कॉम्पोनेंट की उम्र को बढ़ाने की प्रक्रिया को तेज कर देता है. लंबे समय तक सीधे सूर्य की रोशनी में रहने से कार और टू-व्हीलर्स दोनों ही प्रभावित होते हैं. इसलिए गर्मी के मौसम में अपनी कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
सेफ्टी के लिए पॉलिश
वैक्सिंग और पॉलिशिंग गर्मी के मौसम में आपकी कार की सेफ्टी के लिए काफी कारगर साबित हो सकता है. जिस तरह सनस्क्रीन हमारी त्वचा को हानिकारक यूवी किरणों से बचाती है, उसी तरह वैक्स पॉलिश की एक परत पेंट और इंटरनल मेटल को तेज धूप बचाता है. प्लास्टिक पैनल, जैसे कि लोअर बॉडी क्लैडिंग, को अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है. नियमित रूप से प्लास्टिक पॉलिशिंग एक फ्रेश नया रूप बनाए रखने में मदद करती है.
रबर के कॉम्पोनेंट की जांच करें
प्लास्टिक के कॉम्पोनेंट की तरह रबर के कॉम्पोनेंट भी गर्मियों में जल्दी खराब हो जाते हैं. इसलिए मौसम शुरू होने से पहले खिड़की के चैनल जैसे रबर के कॉम्पोनेंट की जांच करें और उन्हें बदल दें. क्षतिग्रस्त रबर सील कार धोने और बारिश के दौरान पानी के रिसाव और गंदगी जमा होने का कारण बनती हैं.
टायर की मेंटनेंस
टायरों को सड़क की सतह पर ताप सहनी पड़ सकती है. इसलिए टायरों का देखभाल नहीं करना खतरनाक साबित हो सकता है. खासतौर पर हाइवे और एक्सप्रेसवे गर्मी के मैसम में टायर फट सकते हैं. गर्मी में टायरों में माइक्रो दरारे पड़ जाती हैं, जो समान्य तौर पर नजर नहीं आती हैं. इसलिए टायरों की जांच हमेशा करते रहें.
कूलेंट टॉप-अप
इंजन, टेंपरेचर को कंट्रोल करने के लिए इंजन ऑयल और कूलेंट दोनों पर निर्भर रहता है. कूलेंट की नियमित रूप से जांच करें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह हीट लिमिट के भीतर रहे. अगर आपको कूलेंट थोड़ा भी कम लगे, तो इसे तुंरत टॉप-अप करवा लें.
कार कवर और सनशेड का इस्तेमाल करें
जैसे आप धूप में छाते का इस्तेमाल करते हैं, वैसे ही अपनी कार की सेफ्टी के लिए कवर का इस्तेमाल करें. अगर आप अपनी कार को लंबे समय तक बाहर पार्क करते हैं, तो कार कवर पेंट और मेटल को UV किरणों से बचाने के लिए कवर का इस्तेमाल करें.
Latest Stories

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत

आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान

21 मई को लॉन्च होगी नई Tata Altroz, मारुति बलेनो को मिलेगी टक्कर
