21 मई को लॉन्च होगी नई Tata Altroz, मारुति बलेनो को मिलेगी टक्कर
Tata Motors 21 मई को अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है. इस कार में नए डिजाइन, शार्प हेडलाइट्स और अपडेटेड ग्रिल के साथ ही 6 एयरबैग्स जैसी सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Tata Altroz Launch Date: टाटा मोटर्स 21 मई को एक बड़ा ऐलान में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. टीवी9 डिजिटल को कंपनी से जुड़े सूत्रों ने एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि ये कार 21 मई को बाजार में उतरेगी. टाटा अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक है, जिसे क्रॉसओवर हैचबैक भी कहा जाता है.
Tata Altroz: फीचर्स
Tata Altroz की कार के डिजाइन में बदलवा देखने को मिलेगा, जिडाइन के अलावा कुछ नए और खास फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं. हाल में टाटा की इस कार के कुछ शॉट्स सामने आए थे, जिसमें इसका फ्रंट देखने लायक है, ये पहले से ज्यादा शार्प होगा और नई हेडलाइट्स भी देखने को मिलेंगी. यही आजकल टाटा नेक्सॉन और हैरियर में भी देखने को मिलता है. इसके अलावा, ग्रिल और बंपर को भी नया लुक दिया गया है जो इसे और ज्यादा स्पोर्टी बनाता है.
6 एयरबैग्ज
सेफ्टी के लिए फेमस टाटा की नई Altroz में 6 एयरबैग्स भी मिलने की उम्मीद है. साथ ही वेंटिलेटेड सीट्स का भी ऑप्शन हो सकता है. हालांकि इसके इंजन ऑप्शन यानी पेट्रोल, डीजल और CNG में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है. वहीं ADAS सिस्टम (Advanced Driver Assistance System) भी देखने को मिल सकता है. हालांकि टाटा ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.
यह भी पढ़ें: सस्ती होगी हार्ले डेविडसन, खत्म होगा टैरिफ; जानें क्या है सरकार का प्लान
मारुति से होगी Tata Altroz की टक्कर
Tata Altroz मारुति सुजुकी की बलेनो और स्विफ्ट को सीधी टक्कर दे सकती है. नए डिजाइन (शार्प हेडलाइट्स, अपडेटेड ग्रिल) और 6 एयरबैग जैसी सेफ्टी फीचर्स के साथ अल्ट्रोज खरीदारों को बलेनो/स्विफ्ट से बेहतर विकल्प मिल सकते हैं. हालांकि, मारुति के मॉडल्स की फ्यूल एफिशिएंसी और ब्रांड ट्रस्ट के आगे टाटा को कीमत और ADAS जैसे फीचर्स के साथ बड़ा कार्ड खेलना होगा. सेगमेंट में अब टेक्नोलॉजी (जैसे ADAS) और डिजाइन ही गेम-चेंजर साबित हो सकते हैं.
Latest Stories

26 अप्रैल को नए अवतार में आएगी Hunter 350, जानें क्या होंगे बदलाव; कितनी होगी कीमत

आपको भी है सस्ती कार की तलाश? सेकेंड-हैंड कार खरीदते समय इन 5 बातों पर जरूर दें ध्यान

बैटरी से लेकर एयरबैग तक, कार के डिस्प्ले पर दिखने वाले इन साइन को न करें नजरअंदाज; हो सकता है नुकसान
