साइबर अटैक से हिली Tata Motors की ये सब्सिडियरी लग्जरी कार कंपनी, प्रोडक्शन और रिटेल ऑपरेशन ठप
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी कंपनी jaguar land rover पर बड़ा साइबर अटैक हुआ है. इस बात की जानकारी कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी की. इस अटैक से कंपनी के प्रोडक्शन समेत दूसरे ऑपरेशन्स प्रभावित हुए हैं. हालांकि कंपनी ने कस्टमर के डेटा चोरी की बात से इनकार किया है.
Cyber attack on Jaguar Land Rover: Tata Motors के स्वामित्व वाली लग्जरी कार कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) पहले से ही कई चुनौतियों से जूझ रही है. अप्रैल में ट्रंप टैरिफ के चलते जहां कंपनी को अमेरिका में होने वाला निर्यात बंद करना पड़ा, जिससे उसकी बिक्री में भारी गिरावट आई. वहीं अब इस पर हुए एक बड़े साइबर हमले ने कंपनी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. JLR पर हुए साइबर अटैक की जानकारी खुद कंपनी ने मंगलवार को साझा की.
Jaguar Land Rover के एक बड़े साइबर अटैक की चपेट में आने से कंपनी के ग्लोबल प्रोडक्शन और रिटेल ऑपरेशंस पूरी तरह से ठप हो गए हैं. कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि हमले के तुरंत बाद सभी सिस्टम्स को बंद कर दिया गया है ताकि नुकसान को सीमित किया जा सके. फिलहाल किसी ग्राहक के डेटा चोरी होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कंपनी ने यह भी कहा कि वह तेजी से ऑपरेशंस को फिर से शुरू करने पर काम कर रही है.
JLR पर पहले से है आर्थिक दबाव
यह साइबर हमला ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी पहले से ही कई आर्थिक और व्यापारिक मोर्चों पर संघर्ष कर रही है. अप्रैल में JLR ने अमेरिका को निर्यात रोक दिया था, जिससे बिक्री प्रभावित हुई. जुलाई में JLR ने लागत घटाने के लिए 500 जॉब्स कट का ऐलान किया था. हालांकि बाद में ब्रिटेन और अमेरिका के बीच हुए व्यापार समझौते के तहत टैरिफ को 27.5% से घटाकर 10% कर दिया गया, लेकिन यह राहत सिर्फ 1 लाख वाहनों की सीमा तक ही सीमित है. इससे कंपनी की वॉल्यूम रिकवरी की संभावनाएं भी सीमित हो गई हैं.
यह भी पढ़ें: आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल का इस IPO में है दांव, आज लिस्टिंग पर नजर, क्या GMP दे रहा प्रॉफिट के सिगनल
लग्जरी ब्रांड्स बने साइबर हमलों के आसान शिकार
JLR अकेली ऐसी कंपनी नहीं है जो इस तरह के साइबर हमले की शिकार बनी है. हाल ही में Marks and Spencer को भी ऐसे ही हमले का सामना करना पड़ा था जिससे उसे करीब £300 मिलियन (लगभग 402 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ था. इसके अलावा Harrods और Co-op जैसे बड़े नाम भी साइबर अपराधियों के निशाने पर आ चुके हैं.