आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल का इस IPO में है दांव, आज लिस्टिंग पर नजर, क्या GMP दे रहा प्रॉफिट के सिगनल
विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड के IPO की आज NSE और BSE में लिस्टिंग होगी. सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पांस हासिल करने वाली इस कंपनी को कई दिग्गज इंवेस्टरों का सपोर्ट है. ऐसे में निवेशकों की नजर इसकी लिस्टिंग पर टिकी है. तो क्या यह IPO कराएगा कमाई, जानें डिटेल.

Vikran Engineering IPO: मजबूत ऑर्डर बुक, शानदार वित्तीय प्रदर्शन और प्रमोटर्स का भरोसा जीतने वाली कंपनी विक्रान इंजीनियरिंग का आईपीओ 3 सितंबर यानी आज मार्केट में लिस्ट होगा. सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का प्यार हासिल करने वाले इस IPO की लिस्टिंग पर सबकी नजर है. चूंकि इस IPO में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल का भी पैसा लगा है, ऐसे में निवेशक इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि इसमें अच्छी कमाई होगी. तो इस इश्यू का GMP क्या दे रहा है सिगनल, क्या हो पाएगी कमाई, जानें डिटेल.
IPO को मिला जबरदस्त रिस्पांस
विक्रान इंजीनियरिंग के IPO का प्राइस बैंड ₹97 तय किया गया था. ₹772 करोड़ के इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के दौरान अच्छा रिस्पांस मिला था. यह इश्यू करीब 23.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था. खास बात ये रही कि क्यूआईबी (QIBs) और एनआईआई (NIIs) कैटेगरी से जबरदस्त बिडिंग हुई थी. जानकार मानते हैं कि कंपनी की मजबूत ऑर्डर बुक और बड़ी-बड़ी EPC प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने की क्षमता ने निवेशकों का भरोसा जीता, जिसका असर सब्सक्रिप्शन में देखने को मिला.
GMP ने घटाया जोश
Vikran Engineering IPO का GMPशुरुआती दौर में ज्यादा था. उस दौरान इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 21 रुपये तक चल रहा था, लेकिन धीरे-धीरे इसमें गिरावट आती गई. इंवेस्टरगेन के मुताबिक 3 सितंबर सुबह 5:59 बजे तक इसका GMP सिर्फ ₹7 था. इसका मतलब है कि लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹104 हो सकता है, यानी ₹97 की तुलना में करीब 7.22% का लिस्टिंग गेन मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: ये कर्जमुक्त कंपनी बांटेगी बोनस, शेयरों ने मचाया तहलका, बनाया नया ऑल टाइम हाई, दे चुकी है 11100% का धांसू रिटर्न
कई नामी इन्वेस्टर्स ने किया सपोर्ट
कंपनी को पहले से ही द वेल्थ कंपनी (India Inflection Opportunity Fund) अशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल जैसे दिग्गज निवेशकों का सपोर्ट मिल चुका है. इन नामों की मौजूदगी ने छोटे निवेशकों को भी आकर्षित किया. इसके अलावा आंकड़े भी दमदार हैं. वित्तीय रूप से भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. FY23 से FY25 के बीच कंपनी की रेवेन्यू 32% CAGR से बढ़ी और FY25 में ₹916 करोड़ तक पहुंच गई. FY25 में नेट प्रॉफिट ₹78 करोड़ रहा, जो FY23 के ₹43 करोड़ से लगभग दोगुना है. कंपनी एसेट-लाइट मॉडल पर काम करती है जिससे उसकी एफिशिएंसी और रिटर्न रेशियो बेहतर होते हैं.
क्या करती है विक्रान इंजीनियरिंग?
2008 में स्थापित और ठाणे मुख्यालय वाली ये कंपनी पावर ट्रांसमिशन, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और वॉटर सप्लाई के टर्नकी EPC प्रोजेक्ट्स का काम करती है. अब तक ये 14 राज्यों में 45 प्रोजेक्ट्स पूरे कर चुकी है और 44 प्रोजेक्ट्स अभी चल रहे हैं जिनकी कुल वैल्यू ₹5,120 करोड़ है. वहीं ₹2,442 करोड़ की ऑर्डर बुक अभी पेंडिंग है.
डिसक्लेमर: इस खबर में GMP से संबंधित जानकारी दी गई है. मनी9लाइव का GMP तय करने से कोई संबंध नहीं है. मनी9लाइव निवेशकों को यह भी सचेत करता है कि केवल जीएमपी के आधार पर निवेश पर फैसला नहीं करें. निवेश से पहले कंपनी के फंडामेंटल जरूर देखें और एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.
Latest Stories

IPO मार्केट में मंगलसूत्र बनाने वाली कंपनी की होगी एंट्री, प्राइस बैंड तय, Tanishq और Malabar Gold जैसे दिग्गज हैं क्लाइंट

Tata Capital IPO: वैल्युएशन पर खुलासा, ग्रे मार्केट में ₹775 रेट; Macquarie Research ने खोल दी पूरी कुंडली

घर-घर में सर्विस देने वाली ये कंपनी लाएगी ₹1900 करोड़ का IPO, इस दिन खुलेगा इश्यू; जानें क्या है पूरी प्लानिंग
